featured बिहार राज्य

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर दिया बड़ा बयान

2016 9image 14 52 084992657nitishkumar ll बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर दिया बड़ा बयान

दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने बिहार के दरभंगा में  एक सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि NRP बिना बदलाव के 2020 वाले नियम के अनुसार ही होगा. हालांकि उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर चुप्पी साधे रखी. दरभंगा के मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी कैंपस में लोगों ने जब मुख्यमंत्री से CAA, NRC और NPR पर बोलने को कहा तब उन्होंने ये बातें कहीं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की तुलना महात्मा गांधी से की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बापू को लोग याद रखते हैं उन्हें मौलाना आजाद को भी याद रखना होगा क्योंकि ये भी देश के बंटवारे के खिलाफ थे.

माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को आकर्षित करने के प्रयास के तहत नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया है और इसका ऐलान किया है. नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदायों के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास करने यहां पहुंचे थे. उन्होंने यहां तकरीबन 79 करोड़ रुपये की लागत से अलग-अलग छात्र छात्राओं के स्कूल और हॉस्टल निर्माण का शिलान्यास किया.

इधर, नीतीश कुमार के बयान के बाद BJP विधायक सह प्रवक्ता यह जताते हुए खुश जरूर दिखे की मुख्यमंत्री ने CAA पर कुछ नहीं बोला.  हलांकि उन्होंने एनपीआर पर दिए बयान पर कहा कि ये मुख्यमंत्री के अनुसार ही होगा, लेकिन बीजेपी प्रवक्ता ने इस पर विचार करने की बात जरूर कह डाली. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने शराबबंदी और अल्पसंख्यकों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एक बार फिर दोहराई. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह संसद में यह कह चुके हैं कि पूरे देश में एनआरसी लागू होकर रहेगा. 

एनपीआर पुरानी प्रश्नावली पर हो इसके लिए पिछले हफ़्ते विधिवत रूप से बिहार सरकर ने केंद्र सरकर को एक पत्र भी भेजा है. हालांकि लोकसभा सत्र शुरू होने के समय एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री के सामने लोकसभा में संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने ये बात रखी थी कि उनकी पार्टी के सुप्रीमो नीतीश कुमार चाहते हैं कि एनपीआर से नये प्रश्नों को जो जोड़ा गया है उसे स्थगित किया जाना चाहिए.

Related posts

6 नवंबर 2021 का राशिफल : जानें क्या कहते है आपके आज के सितारे

Neetu Rajbhar

शनिवार व रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को समाप्त करने की उठी मांग

Shailendra Singh

Aaj Ka Rashifal : सोमवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul