featured देश बिहार राज्य

बिहार उपचुनाव: जानिए कहां हुई कितने प्रतिशत वोटिंग

bihar election 00000 बिहार उपचुनाव: जानिए कहां हुई कितने प्रतिशत वोटिंग

पटना। बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीते रविवार को मतदान संपन्न हो गए। सूबे की अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद व भभुआ विधानसभा सीटों में मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि अररिया में 59 फीसदी, भभुआ में 48 फीसदी और जहानाबाद में 49.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान अररिया लोकसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति और भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रभावित करने के लिए शकूराबाद थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना गलत साबित हुई है।

bihar election 00000 बिहार उपचुनाव: जानिए कहां हुई कितने प्रतिशत वोटिंग

बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एसके सिंघल ने बताया कि गोलीबारी शकूराबाद थानान्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 94 पर मतदान को प्रभावित करने के लिए नहीं, बल्कि उससे करीब 500 मीटर दूर स्थित अरवल जिला के कुर्था थाना अंतर्गत ग्राम-लारी से असामाजिक तत्वों द्वारा की गई। इस संबंध में कुर्था थाना में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मतदान केन्द्र संख्या 94 पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। नायक ने बताया कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र में तीन मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब रहने के कारण मतदान सुबह सात बजे के बजाय करीब दो घंटे देरी से शुरू हुआ।

वहीं उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन खराब रहने के कारण भभुआ में 20 मतदान केंद्रों पर समय से वोटिंग नहीं शुरू हो पाई। अररिया में सात उम्मीदवारों का भाग्य र्इवीएम में कैद हो गया। वहीं, जहानाबाद से 14 उम्मीदवार और भभुआ में 17 उम्मीदवारों के भाग्य आज र्इवीएम में कैद हो गया। महागठबंधन टूटने के बाद बिहार की राजनीति में ये चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं। बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद विधानसभा से आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं। इन तीन सीटों में से दो पर आरजेडी और एक पर बीजेपी का कब्जा था।

Related posts

वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी की जांच के लिए अमेरिका रवाना हुए

mahesh yadav

87 साल के भारतीय मूल के व्यक्ति को ब्रिटेन में लगेगी कोरोना वैक्सीन, पहले लोगों में उनका नाम शामिल

Hemant Jaiman

यीशु के बलिदान का दिन है ‘गुड फ्राइडे’

shipra saxena