बिहार

बिहार को मिला 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

11 10 बिहार को मिला 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

नई दिल्ली। बिहार के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं। बता दे कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुबंई के दो दिन के दौरे पर गए हुए थे। जहां उनको बिहार में निवेश के लिए इच्छा जताई हैं। बता दे कि बिहार निवेश प्रोत्साहन समिति की ओर से आयोजित इंवेस्टर मीट में ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज बिस्कुट निर्माण की एक और इकाई व प्रिंस पाइप एंड फिटिंग्स प्रालि ने बिहार में पीवीसी पाइप की फैक्ट्री लगाने के लिए एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया गया हैं।

11 10 बिहार को मिला 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

बता दे कि तो वहीं अशोका बिल्डकॉन और जरबिया ने सस्ती कीमत के मकान और जुपिटर हॉस्पीटल के सीईओ अजय ठक्कर ने बिहार में शंकर नेत्रलय की तर्ज पर आई अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव दिया वहीं, जेएम फाइनेंसियल्स ने बिहारसरकार कम दर पर बाजार से ऋण की उगाही कैसे करे, पर सुझाव दिया इस मीट में दो दर्जन से अधिक निवेशक कंपनियां शामिल हुईं।

बता दे कि इससे पहले भी बिहार से आने वाले कैंसर मरीजो के ठहरने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की ओर से जमीन और मकान उपलब्ध कराने मुम्बई में छठ पूजा की तैयारियों की देखरेख के लिए राज्यस्तरीय समिति बनाने का आश्वासन दिया गया था। अब देखना यें होगा कि बिहार में इस निवेश का क्या फर्क पड़ता हैं।

Related posts

बिहार के हाई-वे पर मौत का तांडव, बेगूसराय में सनकी बाइक सवारों ने 30 किमी तक की फायरिंग, 11 लोंगो को मारी गोली , 1 की मौत

Rahul

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों ने ट्रेन में किया योग : बिहार

Arun Prakash

नीतीश के मंत्रीमंडल में ज्यादातर मंत्री दागदार, 9 मंत्रियों पर दर्ज हैं गंभीर मामले

Rani Naqvi