बिहार देश

बिहार में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

gun बिहार में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

पटना। बिहार में पटना स्थित दानापुर थाने के गोलापर मुहल्ले में बुधवार देर शाम अपराधियों ने बीजेपी नेता अशोक जायसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी। वह भारतीय जनता पार्टी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष थे।

पुलिस ने हालांकि त्वरित कारवाई करते हुए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच बीजेपी ने गुरुवार को एकदिवसीय दानापुर बंद का आह्वान किया जिस वजह से क्षेत्र की सभी दुकानें तथा निजी और सार्वजनिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

gun

पुलिस के अनुसार, जायसवाल (55) देर शाम अपने घर के सामने एक दुकान में बैठे थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घायल अशोक को गंभीर हालत में सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने गुरुवार को बताया, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।

हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अशोक वर्ष 2010 में दानापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव भी लड़े थे।

Related posts

घोषित हुई CA CPT परीक्षा 2017 के रिजल्ट की तारीख, ऐसे जाने अपना रिजल्ट

Rani Naqvi

सीएम नीतीश का पलटवार, ‘बिना वजह ही कैबिनेट विस्तार में घसीटा गया’

Pradeep sharma

शिमला रेप ऐंड मर्डर केस: सीबीआई करेगी जांच

Srishti vishwakarma