Breaking News बिहार राज्य

बिहार: नहीं रहे बीजेपी एमएलसी सत्येंद्र कुशवाहा, कई दिन से थे बीमार

satendra kushwaha बिहार: नहीं रहे बीजेपी एमएलसी सत्येंद्र कुशवाहा, कई दिन से थे बीमार

पटना। बीजेपी के विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा का बुधवार देर रात पटना के आईजीआईएमएस में निधन हो गया है। 49 वर्ष के कुशवाहा को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद करीब एक महीने पहले पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि सत्येंद्र कुशवाहा बीजेपी के विधान पार्षद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी भी थे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनकी मौत पर शेक व्यक्त करते हुए कहा है कि कुशवाहा का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा है कि कुशवाहा बीजेपी के युवा और जुझारू नेता थे और उनका इस तरह अचानक चले जाना पार्टी के लिए बहुत दुखद है।satendra kushwaha बिहार: नहीं रहे बीजेपी एमएलसी सत्येंद्र कुशवाहा, कई दिन से थे बीमार

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीजेपी एमएलसी सत्येंद्र कुशवाहा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनेता और कर्मठ समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत एमएलसी की आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों वा प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। आपको बता कि कुशवाहा का पार्थिव शरीर आज सुबह 11.30 बीजेपी के कार्यालय लाया गया.जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ता ने उनका अंतिम दर्शन किया।

बदा दे कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के निजी अस्पताल और फिर दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के कारण सत्येंद्र कुशवाहा की तबीयत खराब हुई है। बाद में उन्हें वापस पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया। अस्पताल में वे आईसीयू में चिकित्सकों की निगरानी में थे। लेकिन, उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था और बुधवार की देर रात एक बजकर 35 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

Related posts

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में फिर हुई मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

Rahul

कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ, कहा- आपने अब तक सब कुछ कहा और कभी सुना नहीं, राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट

Aman Sharma

पुलवामा के त्राल में जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया

Rani Naqvi