बिहार

बिहार राज्‍यसभा चुनाव -सभी उम्‍मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

bihar 00000 3 बिहार राज्‍यसभा चुनाव -सभी उम्‍मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

नई दिल्ली। बिहार में उपचुनाव के नतीजो के बाद अब राज्यसभा की छह सीटों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। ापको बता दे कि राज्यसभा की छह सीटें के लिए छह पर्चे ही भरें गए थें। सातवां दावेदार सामने नहीं आया था। इसलिए मतदान की नौबत नहीं आयी।

भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, जदयू से वशिष्ठ नारायण सिंह और महेंद्र प्रसाद सिंह, राजद से मनोज झा और अशफाक करीम एवं कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद सिंह ने विधानसभा सचिव आरएस राय के समक्ष नामांकन किया गया था मंगलवार को पर्चों की जांच की गई सभी  पर्चे वैध पाए गए थे राज्यसभा की सभी प्रत्याशियों की जीत का एलान भी कर दिया गया। विधानसभा सचिव की ओर से सभी को जीत का सर्टिफिकेट दियाहैं । सर्टिफिकेट लेने के बाद ही तीनों राज्यसभा सांसद बिहार के सीएम नितीश कुमार से मिलने पहुंचे।

bihar 00000 3 बिहार राज्‍यसभा चुनाव -सभी उम्‍मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

सातवीं बार हुई महेंद्र सिंह की राज्यसभा में एंट्री

जदयू की ओर सेमहेंद्र सिंह का नाम राज्यसभा के लिए आगे किया गया था जो निर्विरोध चुने गए और सातवीं बार राज्यसभा पहुंचे। जबकि वशिष्ठ नारायण सिंह तीसरी बार राज्यसभा गए। भाजपा से रविशंकर प्रसाद लगातार चौथी बार उच्च सदन के सदस्य बने। राजद से मनोज झा और अशफाक करीम को पहली बार को पहली बार मौका मिला। इसी तरह कांग्रेस से अखिलेश सिंह भी राज्यसभा सदस्‍य बन गए। इससे पहले वह लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं।

 गठबंधन में बराबर की टक्कर

महज छह प्रत्याशियों के नामांकन से दोनों गठबंधनों के हिस्से में तीन-तीन सीटें आयी। राजद एवं जदयू के खाते में दो-दो और भाजपा एवं कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट आसानी से आ गई। खाली होने वाली सभी छह सीटें सत्तारूढ़ गठबंधन की थी। इस तरह से देखा जाये तो राजद-कांग्रेस को तीन सीटों का फायदा हुआ। इससे पहले कांग्रेस का बिहार से राज्यसभा में एक भी नुमाइंदा नहीं था। अपने तीन उम्‍मीदवारों के राज्‍यसभा में चुने जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के तीनों सांसद बिहार की आवाज को राज्यसभा में रखेंगे। मनोज झा और अशफाक करीम राजद की ओर से आवाज उठायेंगे तो अखिलेश कांग्रेस की आवाज बुलंद करेंग।

 

Related posts

बिहार गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु ध्वस्त, तेजस्वी ने कसा नीतीश पर तंज

Rani Naqvi

मिट्टी घोटाले में बढ़ सकती हैं लालू और उनके परिवार की मुसीबतें

kumari ashu

कैंसर के रोकथाम के लिए जन जागरूकता जरूरी : डा. प्रीतांजलि

Anuradha Singh