वायरल

तो क्या बिहार के चूहे भी हो गए शराबी, खाली कर गए सारी बोतलें…?

ratz wine तो क्या बिहार के चूहे भी हो गए शराबी, खाली कर गए सारी बोतलें...?

पटना। चूहों ने शराब की चोरी की हो ऐसी घटना शायद ही आपने पहले सुनी हो लेकिन ऐसी घटना सामने आई है वो भी ऐसी जगह से जहां पर शराबबंदी लागू है। जी हां बिहार में जहां पिछले 1 साल से पूरी तरह से शराबबंदी लागू है, वहां अब आम आदमी नहीं बल्कि चूहे शराबी हो गए हैं। पटना में पुलिसवालों ने एसएसपी मनु महाराज को कुछ ऐसी कहानी सुनाई जिसे सुनने के बाद वह ना केवल दंग रह गए बल्कि नाराज भी हो गए।

ratz wine 1 तो क्या बिहार के चूहे भी हो गए शराबी, खाली कर गए सारी बोतलें...?
एसएसपी मनु महाराज ने पटना नगर निगम चुनावों को देखते हुए सभी थानेदारों की बैठक बुलाई थी और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। जब बैठक चल रही थी तो मनु महाराज ने थानेदारों से पूछा कि शराबबंदी लागू होने के बाद जितनी भी शराब जब्त हुई है और जिसे थाने के मालखाने में रखा गया है, आखिर उसमें कमी क्यों आ रही है। मनु महाराज के इतना पूछते ही थानेदारों ने सारा ठीकरा चूहों पर दे मारा। कुछ थानेदारों ने मनु महाराज को बताया कि करोड़ों की शराब मालखाने से इसलिए गायब हो गई है, क्योंकि उस शराब को चूहों ने पी लिया है।

एसएसपी मनु महाराज ने दिया आदेश

यह बात सुनते ही एसएसपी मनु महाराज को गुस्सा आ गया. उन्होंने सभी थानेदारों को आदेश दिया कि वह जल्द से जल्द अपने मालखाने में रखी शराब को चूहों से बचाने का इंतजाम करें। एसएसपी को ऐसी आशंका थी कि मालखाने में रखी शराब की बोतलें इसलिए गायब हो रही हैं क्योंकि कुछ पुलिसवाले उसे चोरी-छिपे बाजार में बेच रहे हैं या फिर खुद उसका सेवन कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने यह आदेश दिया कि अब सभी थानेदारों का ब्रेथ

एनालाइजर टेस्ट किया जाएगा।

एसएसपी के आदेश के बाद कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि भूषण ने बताया कि उन्होंने अपने थाने के मालखाने में शराब की बोतलों को चूहों से बचाने के लिए चूहे मारने की दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है।

 

Related posts

अरे ये क्या, पुलिस ने कालाधन पकड़ने के नाम पर यह क्या किया?

Rahul srivastava

रिश्तेदार ने उड़ाया मजाक…तो इस भारतीय ने बुर्ज खलीफा में खरीदे 22 फ्लैट

bharatkhabar

योग दिवस पर वायरल हो रहा ये खास वीडियो देख कर हैरान रह जाएंगे आप

Rani Naqvi