featured बिहार

बिहार: 24 घंटे में आए 5,871 नए मामले, रिकवरी रेट 91.32% पहुंचा

corona 4 बिहार: 24 घंटे में आए 5,871 नए मामले, रिकवरी रेट 91.32% पहुंचा

देश में कोरोना के आंकड़ों पर तो कुछ लगाम लगी है, लेकिन मौत का खतरा कम होता नहीं दिख रहा है। वहीं बिहार में भी पिछले 24 घंटों में राज्य में 5,871 मामले सामने आए, जबकि 98 लोगों की मौत हो गई। ताजा आकंड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 54,406 पहुंच गई है। वहीं रिकवरी रेट में कुछ देनों से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।

पटना समेत कई जिलों के मामले

जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सबसे ज्यादा 1281 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गया में 232, बेगूसराय में 249, औरंगाबाद में 89, गोपालगंज में 139, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, बक्सर में 48, पश्चिमी चंपारण में 95, पूर्वी चंपारण में 192, कटिहार में 135, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, समस्तीपुर में 258, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, रोहतास में 45, सीतामढ़ी में 74, सीवान में 91 और वैशाली में 103 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा

देश के साथ-साथ राज्य में मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। एक हफ्ते से राज्य में हर दिन 80 के पार मौत हो रही हैं। 24 घंटे में ही ये आंकड़ा 98 पहुंच गया। जिसके बाद राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 4241 के पास पहुंच गया है।

बाहर से आने वाले 43 लोग पॉजिटिव

बता दें बिहार के अलग-अलग जिलों में पिछले 24 घंटे में बाहर से आए 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि बाहर से आने वालों की जांच कराई जा रही है। और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है।

Related posts

कोर्ट ने पूर्व काग्रेंस सांसद नवीन जिंदल को भेजा समन, 4 सितंबर को पेश होने का आदेश

Srishti vishwakarma

ऋषभ पंत अचानक धोनी की क्यों करने लगे तारीफ?,क्या पंत को सताने लगा है डर..

Mamta Gautam

SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

Aman Sharma