featured बिहार राज्य

बिहारः मुंगेर में सर्च ऑपरेशन में नदियों और कुओं से 20 AK47 राइफल बरामद

बिहारः मुंगेर में सर्च ऑपरेशन में नदियों और कुओं से 20 AK47 राइफल बरामद

बिहारः मुंगेर जिला कुछ दशकों से उच्च कोटि वाले हथियार और गोला बारूद के अवैध निर्माण के लिए कुख्यात है।गौरतलब है कि बिहार के मुंगेर जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 20 एके47 राइफल मिली हैं।पुलिस अभी भी मुंगेर में खोजी अभियान चला रही है।बता दें कि पुलिस इस सर्च ऑपरेशन के दौरान गंगा नदी में मिलने वाले नालों को भी खंगाल रही है। यह सर्च अभियान कई घटनाओं में एके47 का प्रयोग किए जाने के बाद चलाया गया था।

 

बिहारः मुंगेर में सर्च ऑपरेशन में नदियों और कुओं से 20 AK47 राइफल बरामद

इसे भी पढ़ेःबिहार: नीतीश राज में अपराधियों के हौसले बुलंद, अपहरण के बाद कारोबारी की हत्या

बिहार के मुंगेर जिले से बड़ी तादत पर एके47 के स्पेयर पार्ट्स जब्त किए गए हैं। पुलिस उक्त अवैध सामग्री नदियों और कुओं से बरामद की हैं। 29 अगस्त को हथियार तस्करी रैकेट का खुलासा होने के बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस को 20 एके47 और उसके 500 पार्टस बरामद हुए हैं।जिन्हें फेंक दिया गया था।

इस ेभी पढ़ेःबिहार में कांग्रेस अब करेगी किसान आंदोलन

बता दें कि पुलिस मुंगेर जिले के विभिन्न हिस्सों में खोज कर रही है। मुंगेर जिला पिछले कई दशकों से उच्च गुणवत्ता वाले उन्नत हथियार और गोला बारूद के गैरकानूनी निर्माण के लिए कुख्यात है। वहां गंगा के किनारे से एके47 के 281 स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन के तहत मंगलवार को पुलिस ने मफसिल पुलिस स्टेशन के मंजार वर्धा गांव में एक घर पर छापा मारा था। जहां से पुलिस को एके47 राइफल के 91 स्पेयर पार्ट्स बरामद किए।

महेश कुमार यादव

 

Related posts

MP: अधिकारी नहीं मान रहे मुख्यमंत्री की बात, महाराष्ट्र से कोरोना ला रही बसें

Saurabh

CBI विवाद: CVC ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट,मामले पर शुक्रवार तक टली सुनवाई

mahesh yadav

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से दी मात, ब्रॉन्ज पर कब्जा

Rahul