featured बिहार

बिहार में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 15,853 नए मरीज मिले

Covid-19

देश के साथ-साथ बिहार में कोरोन की रफ्तार अब डराने लगी है। बढ़ते मामलों के बीच बिहार ने नया कोरोना रिकॉर्ड कायम कर दिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,853 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,05,400 हो गई है। वहीं 11,194 कोरोना संक्रमित कल ठीक होकर घर गए।

पटना में 2,186 संक्रमित मिले

राजधानी पटना में स्थिति हर बीतते दिन के साथ बदतर होती दिख रही है। पटना लगातार संक्रमण का केंद्र बिंदु बना हुआ है और पिछले 24 घंटे में जिले में 28,44 संक्रमित मिले हैं।

जबकि गया में 1203, नालंदा में 881, बेगूसराय में 786, मुजफ्फरपुर में 638, पूर्णिया में 613, पश्चिमि चंपारण में 573, समस्तीपुर में 500, मधुबनी में 490, सारण में 457, भागलपुर में 443, औरंगाबाद में 436, सिवान में 406, गोपालगंज में 348, सहरसा में 328, वैशाली में 315, कटिहार में 280, रोहतास में 274, बांका में 249, अररिया में 219, दरभंगा में 213, मुंगेर में 191, जहानाबाद में 177, भोजपुर में 138  और बक्सर में 89 संक्रमित मिले हैं।

77.05 प्रतिशत तक पहुंचा रिकवरी रेट

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में नए संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। तो कोरोना मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 11,194 लोग स्वस्थ हुए। पिछले एक साल में 4,70,317 पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें से अबतक 3,62,356 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान स्वास्थ्य दर 77.05 है।

मंत्री कर रहे लॉकडाउन लगाने की मांग

बिहार सरकार ने अभी राज्य में लॉकडाउन की पैरवी नहीं की है। लेकिन कुछ मंत्री इसकी मांग लगातार कर रहे हैं। विपक्षी पार्टी के नेता भी सरकार पर लॉकडाउन लगाने का प्रेशर बना रहे हैं। लेकिन नीतीश सरकार ने अभी इस पर किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार की चुनौती बढ़ने जा रही है और वे कुछ कठोर फैसले उठाने लिए भी मजबूर हो सकते हैं।

फिलहाल बिहार में नाइट कर्फ्यू है जो शाम 6 बजे से लगता है। वहीं शाम 4 बजे से ही राज्य की सारी दुकानें बंद कर देने का आदेश हैं।

Related posts

कैसे शुरु हुई ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी-जाने

mohini kushwaha

सीरिया में हवाई हमलों में 19 नागरिकों में से 13 की मौत

Trinath Mishra

सीएम गहलोत की मुहिम लाने लगी रंग, राजकीय कर्मचारियों ने देना शुरू किया राहत कोष में अपना योगदान

Rani Naqvi