featured Breaking News दुनिया

अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया अब तक का सबसे बड़ा बम

Blast अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया अब तक का सबसे बड़ा बम

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में आईएसआईएस को निशाना बनाते हुए अमेरिक ने उस पर अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया दिया है। यह बम अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में गिराया गया है। जानकारी के अनुसार अमेरिका ने GBU-43 बम गिराया है जिसका वजन साढ़े नौ हजार किलोग्राम का है।

Blast अमेरिका ने अफगानिस्तान में गिराया अब तक का सबसे बड़ा बम

पेंटागन के प्रवक्ता के अनुसार पहली बार इस बम का प्रयोग किया गया है और इसे MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया है। इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बम्स’ कहा जाता है। अफगानिस्तान के जिस इलाके में बम गिराया गया है वो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है।

Related posts

खरीद फरोख्त की आशंका के बीच कांग्रेस के 80 विधायक पहुंचे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

Shubham Gupta

लोकसभा में नोटबंदी तो राज्यसभा में गूंजा अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला

shipra saxena

गडकरी ने बताया कैसे खत्म होगी वैक्सीन की किल्लत, कांग्रेस का तंज- क्या आपके बॉस सुन रहे हैं?

pratiyush chaubey