featured देश राज्य

गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रही SIT को मिली बड़ी सफलता

gori lancash गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रही SIT को मिली बड़ी सफलता

बेंगलुरु। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रही SIT को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गौरी लंकेश को गोली मारने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर हत्यारे की पहचान हुई। गौरी लंकेश केस में यह चौथी गिरफ्तारी है।

 

gori lancash गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रही SIT को मिली बड़ी सफलता

 

बता दें कि पुलिस ने बताया कि परशुराम को अवैध हथियार की सप्लाई के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान गौरी लंकेश की हत्या में उसकी संलिप्तता का पता चला। पुलिस ने परशुराम को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है।

वहीं मामले की जांच कर रही SIT के सूत्रों ने बताया कि परशुराम एक अन्य आरोपी के साथ बाइक पर आया था। परशुराम बाइक चला रहा था और उसी ने गौरी लंकेश पर गोली चलाई। बाइक पर पीछे बैठने वाले आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस अब परशुराम से पूछताछ कर गौरी लंकेश की हत्या के पीछे की साजिश के बारे में पता लगाएगी।

Related posts

अफगानिस्तान में ना काम ना पैसा, कैसे काट रह लोग जिंदगी

Rani Naqvi

खाने में शामिल इन चीजों से बिगड़ सकती है आपकी इम्यूनिटी

Aditya Mishra

एएमयू के कैंटीन से गायब हुआ मीट, सीएम से शिकायत करेंगे छात्र

Rahul srivastava