Breaking News featured देश राज्य

शोपियां में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, आठ आतंकियों को किया ढ़ेर

encounter शोपियां में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, आठ आतंकियों को किया ढ़ेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान आठ आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है और एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। हालांकि अभी तक पकड़े हुए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को मार गिराया है।

आतंकियों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग में पुलिल पर दो हमले किए, जिसमें एक एसपीओं शहीद और एक घायल हो गए थे। इससे पूर्व सुरक्षाबलों ने श्रीनगर और बारामुला में दो स्थानीय आतंकियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पिछले तीन दिनों में एसपीओ पर तीन आतंकी हमले हो चुके हैं। गत गुरुवार की रात को बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने मुश्ताक अहमद शेख नामक एक एसपीओ की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी।encounter शोपियां में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, आठ आतंकियों को किया ढ़ेर

इस हमले में एसपीओ की पत्नी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। दरअसल शनिवार को पुलवामा के मुरन चौक में शाम करीब सवा चार बजे एसपीओ मोहम्मद अशरफ को आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसके चलते अशरफ जमीन पर गिर गए और इस अफरातफरी में आतंकी वहां से भाग निकले। बता दें कि अशरफ पहले एक आतंकवादी था, लेकिन मुख्यधारा से प्रभावित होकर एक आतंकी के रूप में उसने हथियारों को त्याग दिया था।

इसके बाद वो पुलिस में बतौर एसपीओ भर्ती होकर आतंकरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। वह पुलिस में बतौर एसपीओ भर्ती होकर आतंकरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। वह श्रीनगर में राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल  के साथ तैनात था और शनिवार को ही पुलवामा गया था। एसएसपी पुलवामा मोहम्मद असलम चौधरी ने बताया कि एसपीओ के हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।

Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी ने किया नमन

pratiyush chaubey

निर्माताओं और सरकार निजी निवेशकों व स्थानीय लोगो को मिलकर कार्य करना होगा

Rani Naqvi

आयुष्मान भारत योजना की पहली लाभार्थी बनी करनाल की महिला, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी किया ट्टीट

mohini kushwaha