उत्तराखंड

बीएसई आईटी में बड़ी धांधली आशंका, छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के दौरान खुली पोल

education बीएसई आईटी में बड़ी धांधली आशंका, छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के दौरान खुली पोल

एजेंसी, देहरादून। छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी जांच में बीएसई आईटी कोर्स को लेकर बड़ा खेल सामने आया है। परीक्षा में तमाम छात्र गैर हाजिर दर्शाए गए, लेकिन तीन साल से उनके नाम पर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति हड़पी जाती रही।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की छात्रवृत्ति हड़पने को कोई भी हथकंडा नहीं छोड़ा गया है। शिक्षण संस्थानों के साथ समाज कल्याण विभाग के कुछ अधिकारियों की भी इस खेल में बराबर के हिस्सेदार रहे है। एसआईटी जांच में अब बीएसई आईटी कोर्स को लेकर बड़ी धांधली सामने आई है।
एसआईटी जांच में आया है कि मदरहुड इंस्टीट्यूट में 2012 में अधिकांश छात्र परीक्षा में अनुपस्थित दर्शाए गए हैं। इसके बावजूद उन छात्रों के नाम पर तीन साल छात्रवृत्ति हड़पी गई। विभागीय अधिकारी भी आंख मूंदकर छात्रवृत्ति जारी करते रहे। पत्राविलयों के अवलोकन के बाद एसआईटी ने शिक्षण संस्थान की पदाधिकारी की घेराबंदी की।अगले दिनों में विभागीय अधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की उम्मीद है।

Related posts

उत्तराखंड: 19 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

Rahul

उत्तराखंडःपहले चरण में हर जिले के दो विद्यालयों में लागू होगी छात्र पुलिस कैडेट योजना

mahesh yadav

उत्तराखंड: प्रोबेशनर्स के दीक्षांत समारोह का आयोजन, उप राष्ट्रपति समेत कई केन्द्रीय मंत्री रहे उपस्थित

rituraj