Breaking News यूपी

UPSC 2020 अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इंटरव्यू का दिन हुआ निर्धारित

UPSC 2020 अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इंटरव्यू का दिन हुआ निर्धारित

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) का इंटरव्यू पिछले दिनों रद्द कर दिया गया था। जिसकी अब संशोधित तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए पहले 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया।

2 अगस्त से शुरू इंटरव्यू

संशोधित तारीखों में 2 अगस्त से इंटरव्यू के ऐलान की बात कही गई है। UPSC 2020 की मुख्य परीक्षा में चयनित हुए सभी अभ्यर्थी 2 अगस्त से 22 सितंबर के बीच इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके बाद फाइनल मेरिट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।

जल्द UPSC जारी करेगा लेटर

इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब UPSC की तरफ से सभी अभ्यर्थियों को एक लेटर जारी किया जाएगा। जिसमें उनके इंटरव्यू से जुड़ी सारी जानकारी होगी। इस लेटर को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। बता दें कि UPSC 2020 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को आया था, इसके बाद 26 अप्रैल को इंटरव्यू की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन संक्रमण के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया, अब इंटरव्यू के लिए 2 अगस्त की संशोधित तारीखों का ऐलान हो गया।

सुबह 9:00 बजे से होगा इंटरव्यू

इंटरव्यू प्रक्रिया दो पाली में आयोजित की जाएगी। सुबह और शाम में सभी अभ्यर्थी इस प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। सुबह 9:00 बजे से पहली शिफ्ट की शुरुआत होगी, वहीं दोपहर 1:00 बजे से दूसरी शिफ्ट शुरू होगी।

Related posts

डीएम के नेतृत्व में निकली महिला मतदाता जागरकता रैली

Rahul srivastava

बसपा सुप्रीमों का बीजेपी पर वार, कहा भाजपा को केवल धन्नासेठों की परवाह

mohini kushwaha

चुनाव आयोग ने बसपा को दिया नोटिस, नोटबंदी के दौरान खातों में जमा हुआ था पैसा

kumari ashu