featured यूपी

Good News: IIIT प्रयागराज में 12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका, नये प्रोग्राम से मिलेगी राहत

Good News: IIIT प्रयागराज में 12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका, नये प्रोग्राम से मिलेगी राहत

प्रयागराज: छात्रों को पढ़ाई में राहत देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें लगातार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में एक नया अध्याय IIIT प्रयागराज भी जोड़ रहा है। अब 12वीं पास छात्र सीधे प्रवेश पाकर बीबीए और एमबीए की डिग्री ले सकेंगे।

रोजगारपरक व्यावसायिक सेलेबस को वढ़ावा देते हुए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने जल्द ही एक नया प्रोग्राम लाने की योजना बनाई है। इस पांच साल के इंटीग्रेटेड (दोहरी डिग्री) प्रोग्राम इन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है। इस तरह का सेलेबस शुरू करने वाला यह देश का पहला IIIT प्रयागराज है। देश की नई शिक्षा नीति के तहत यह अनोखा पाठ्यक्रम होगा।

मिलेंगे तीन एक्जिट विकल्प

इस नये सेलेबस में नई शिक्षा नीति के नियमों के तहत छात्रों के पास तीन विभिन्न एक्जिट विकल्प रहेंगे। छात्रों को इसमें काफी सहूलियत दी जाएगी, मसलन अगर कोई छात्र तीन साल के बाद कोर्स छोड़ना चाहेगा तो उसे बीबीए की डिग्री दी जाएगी।

वहीं चार साल तक जो छात्र IIIT प्रयागराज में पढ़ाई कर लेगा, उसे बीबीए के साथ साथ पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट की डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जो छात्र पांच साल तक पूरी पढ़ाई कर लेगा उसे एमबीए (आईटी) की डिग्री प्रदान की जाएगी। नये शैक्षिक सत्र में इस कोर्स को चलाने की मंजूरी सीनेट ने प्रदान कर दी है।

बोर्ड ऑफ गर्वनर की मुहर का इंतजार

IIIT प्रयागराज के निदेशक प्रोफेसर पी. नागभूषण ने बताया कि पांच साल के इंटीग्रेटेड (बीबीए और एमबीए) डूअल डिग्री प्रबंधन पाठ्यक्रम को चलाने की मंजूरी हमें मिल गई है। इससे जुड़ा पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है।

फिलहाल बैठक में इस प्रस्ताव पर सिर्फ संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर की मुहर लगनी बाकी है। मुहर लगते ही सेलेबस की औपचारिक शुरूआत कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटीट्यूट अभी कोर्स के प्रवेश परीक्षा को लेकर मंथन कर रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।

बता दें कि देश में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद से विश्वविद्यालय और स्कूल नित नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। छात्रों को राहत देने के लिए विभिन्न योजनाएं और कोर्सेज तैयार किए जा रहे हैं, छात्र भी खुले दिल से इसका स्वागत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी की छात्रा ने ममता बनर्जी को किया राम दरबार गिफ्ट, 51 हजार शब्दों का हुआ इस्तेमाल

Related posts

कांग्रेस के राज में अपराध भूमि में तब्दील हुई देव भूमि- सीएम योगी

Pradeep sharma

रानीखेत: बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सीएम धामी ने किया प्रचार, लोगों से बोले- मतदान करने तक व्रत रखें

Saurabh

मजदूरों से भरी दिल्ली जा रही बस बनी हादसे का शिकार, 2 की मौत, दर्जनों घायल

Shailendra Singh