Breaking News featured देश

बड़ा फैसला: टेरर मानिटरिंग ग्रुप के माध्यम से आतंक पर होगी निगरानी

अमित शाह

नई दिल्ली। भारत सरकार ने आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए टेरर मानिटरिंग ग्रुप का गठन किया है। केंद्रीय गृह मंत्रलाय ने जम्मू-कश्मीर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) CID को इस ग्रुप की अध्यक्षता का मौका दिया गया है साथ ही IB, NIA, CBI, CBIC, CBDT और ED सदस्य भी इसके प्रतिनिधि होंगे।
जम्मू में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने से चिंतित सरकार ने यह फैसला लिया है। केंद्र में दोबारा मोदी सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट गए। श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमले का भी जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा जमकर उठाया। कहा कि सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए साथ में आना होगा और इसका सफाया करना होगा।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले में 46 जवान शहीद हो गए थे, वहीं अभी अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। ऐसे में आतंक पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी।

Related posts

यूपी सरकार ने बोवनी के बेहतर रखरखाव के लिए गाय सफारी की योजना बनाई

Trinath Mishra

प्रयागराज में कोरोना का तांडव जारी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल भी हुए संक्रमित

Aditya Mishra

नोट बदलने के लिए दिया गया था तय वक्त, अब कुछ नहीं हो सकता: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi