featured देश

अमित शाह आप और कांग्रेस पर बड़ा आरोप, CAA के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष

अमित शाह अमित शाह आप और कांग्रेस पर बड़ा आरोप, CAA के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष

नई दिल्ली। दिल्ली में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी केजरीवाल का किला ढहाने की तैयारी में जुट गई है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस और केजरीवाल पर जमकर बरसे। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर सीएए के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। शाह ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया।

नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली में हुए प्रदर्शनों के लिए शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘सीएए को लेकर जनता को गुमराह करने का काम किया गया। कांग्रेस पार्टी के राहुल बाबा और प्रियंका वाड्रा ने सीएए पर जनता को गुमराह कर दंगे कराने का काम किया है। 1984 में सिखों का नरसंहार हुआ। कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया। कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी। मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया।’

बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर भी जमकर जुबानी तंज चलाए। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए क्या किया जरा बताइए। आपने कहा था कि 20 कॉलेज बनाएंगे, ये कॉलेज कहां गए पता नहीं। 5000 से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं चश्मा चढ़ा के देख रहा हूं कि कहां स्कूल बने, पर कहीं नहीं दिखता।

दिल्ली में कच्ची बस्तियों को पक्का करने को लेकर जारी राजनीतिक घमासान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अभी तक सभी राजनीतिक दल अनाधिकृत कॉलोनियों के साथ राजनीति करते रहे, बहानेबाजी करते थे। नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही झटके में सारी अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया। केजरीवाल जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम नहीं होने दिया, आयुष्मान भारत योजना भी लागू नहीं करने दिया।

बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मोहल्ला सभा करने और घर-घर पहुंचने की अपील की। शाह ने कहा, ‘आज का यह दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है। मैं मीडिया के मित्रों से कहना चाहता हूं कि ये जनता नहीं है, इतनी बड़ी संख्या में ये बूथ के चुनिंदा कार्यकर्ता हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास मौका है कि दिल्ली के घर-घर में जाकर हमारी नीतियां जनता तक पहुंचाएं। बीजेपी को चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, बल्कि घर-घर जाकर लड़ना है। मोहल्ला मीटिंग करके लड़ना है। इस मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत मैं ही करने जा रहा हूं।’

Related posts

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों पर हमला, ITBP के दो जवान शहीद, हथियार लूटकर भागे नक्सली

Saurabh

सारे दल मिलकर भी नहीं रोक पाएंगे भाजपा की विजय- साक्षी महराज

Aditya Mishra

एंब्रायर विमान सौदे में आरोपी एनआरआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Rahul srivastava