featured देश यूपी राज्य

यूपी के नौकरशाही में बडा फेरबदल, किया गया 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला

cm yogi and anup यूपी के नौकरशाही में बडा फेरबदल, किया गया 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊः यूपी के नए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने तैनाती के दूसरे दिन ही उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 25 सीनियर आईएएस अफसरों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई है।

cm yogi and anup यूपी के नौकरशाही में बडा फेरबदल, किया गया 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला

इन अफसरों को किया गया इधर से उधर

मुख्य सचिव बनने की रेस में शामिल रहे चंद्र प्रकाश को समाज कल्याण आयुक्त के साथ ही अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। चंचल तिवारी अपर मुख्यसचिव राजस्व को महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, संजीव सरन अपर मुख्य सचिव नियोजन/ आईटी इलेक्ट्रोनिक्स को अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन निगम, प्रभात कुमत मंडलायुक्त मेरठ, अध्यक्ष युमना एक्सप्रेस –वे को कृषि उत्पादन आयुक्त, अध्यक्ष युमना एक्सप्रेस-वे व अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा जैसे विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

इस फेरबदल में राज्य कृषि उत्पादन आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी नए सीनियर अफसर की तैनाती कर दी गई है। अभी तक राज्य कृषि उत्पादन आयुक्त रहे राजप्रताप सिंह को सरकार ने वीआरएस दे दिया है। मंडलायुक्त मेरठ प्रभात कुमार को राज्य का नया कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के पद पर मुकुल सिंघल की महत्वपूर्ण नियुक्ति हुई है।

कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव आबकारी को प्रमुख सचिव वन, रेणुका कुमार अपर मुख्यसचिव महिला कल्याण को  अपर मुख्य सचिव राजस्व/ खनन/ महिला कल्याण, राजेश कुमार सिंह आयुक्त मुरादाबाद को प्रमुख सचिव अवस्थापना/ आधोगिक विकास, रेशम विभाग, एमडी यूपीएसआईडीसी के पद पर भेजा गया है।

आराधना शुक्ला प्रमुख सचिव परिवहन को प्रमुख सचिव परिवहन के अलावा ओएसडी नोएडा के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन को प्रमुख सचिव संस्कृति का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अनिता सिंह प्रमुख सचिव राष्ट्रीय एकीकरण को प्रमुख सचिव लघु सिंचाई, रणवीर प्रसाद एमडी यूपीएसआईडीसी को सचिव नगर विकास और प्रमोद कुमार विशेष सचिव अवस्थापना को एसडी यूपीएसआईडीसी के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है।

आलोक सिन्हा अपर मुख्यसचिव वाणिज्य कर को अपर मुख्य सचिव आई टी इलेक्ट्रोनिक्स/ वाणिज्य, अनिता मेश्राम सचिव बाल विकास को आयुक्त मेरठ, मोनिका एस गर्ग प्रमुख सचिव लघु सिंचाई को प्रमुखसचिव बाल विकास, एमडी राज्य पोषण मिशन, अनिल राज कुमार प्रतीक्षारत को मंडलायुक्त मेरठ, एसपीएस रंगराव मंडलायुक्त आज़मगढ़ को सचिव खेलकूद, शरद सिंह सचिव खेल को मंडलायुक्त चित्रकूट के पद पर भेजा गया है।

वहीं इस फेरबदल में जगत राज सचिव संस्कृति को मंडलायुक्त आज़मगढ़, आलोक टंडन भटनागर निदेशक महिला कल्याण को मंडलायुक्त बस्ती, मोहम्मद सफ़क़त कमाल स्टाफ अफसर मुख्य सचिव को वीसी बुलंदशहर, गौरव दयाल विशेष सचिव पर्यटन को स्टाफ अफसर मुख्य सचिव, मनोज सिंह प्रमुख सचिव समाज कल्याण को प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

Related posts

ग्रेटर नोएडाः मोरनी के अंडों का ऑमलेट बनाकर खा गए चार युवक, घर से मिले ये अहम सबूत

Shailendra Singh

क्या तेजस्वी यादव को बर्खास्त करेंगे नीतीश कुमार !

Pradeep sharma

रियायत देने से रेलवे को 1602 करोड़ रुपये का घाटा

bharatkhabar