मनोरंजन

बिग बॉसः हिना खान को हराकर शिल्पा ने जीती ट्रॉफी

shilpa shinde02 बिग बॉसः हिना खान को हराकर शिल्पा ने जीती ट्रॉफी

नई दिल्ली। बिग बॉस का 11वां सीजन बेहद ही खास रहा।इस सीजन में हर बार से ज्यादा लड़ाई, मोहब्बत और साजिश वाला मसाला देखने  को मिला और इस धमाकेदार सीजन की विनर बनीं अंगुरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे। शिल्पा और हिना में जबरदस्त टक्कर थी।

shilpa shinde02 बिग बॉसः हिना खान को हराकर शिल्पा ने जीती ट्रॉफी

 

शिल्पा ने हिना खान को हराकर जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।इस शो के जीतने पर शिल्पा को यकीन ही नहीं आया।शिल्पा ने कहा कि उनके लिए ये जीत अप्रत्याशित है और विनर बनकर वे बेहद ही खुश हैं।जहां एक तरफ शिल्पा के चेहरे पर जीत की खुशी हैवहीं हिना के चेहरे पर हार की नाराजगी साफ देखी जा सकती है।

शो ना जीत पाने के बाद हिना ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि हर कोई विनर बने ना ही ये की जो विनर नहीं बना वो किसी से कम है।मेरी अपनी फॉलोइंग है और शिल्पा की अपनी। इस बार के कांटे के मुकाबले में शिल्पा और हिना खान आमने-सामने थीं।

10 मिनट के लाइव वोटिंग के बाद सलमान खान ने बिग बॉस 11 के विनर का नाम अनाउंस किया।इसके बाद शिल्पा को बिग बॉस का खिताब मिला साथ में चेक भी।उन्होंने ना सिरुफ शो जीता बल्कि इस शो के साथ लोगों का दिल भी जीता।

Related posts

फिल्म ‘मणिकर्णिका’ न देखने पर आलिया और आमिर पर ऐसे भड़की कंगना रनौत

Rani Naqvi

सुष्मिता सेन ‘आंखें’ के सीक्वल से उत्साहित

bharatkhabar

भारत बंदः कंगना रनौत ने कविता के जरिये साझा किए अपने विचार

Hemant Jaiman