featured देश

500, 1000 के नोटों पर बोले शाह: कालेधन वाले सदमे हैं

Amit Shah 2 500, 1000 के नोटों पर बोले शाह: कालेधन वाले सदमे हैं

नई दिल्ली। 500, 1000 के नोट बंद होने के मसले पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। वहीं कालेधन कुबेरों पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि सरकार के इस कड़े फैसले से कालेधन वाले सदमे में हैं।

amit-shah

अपडेट:-

  • काला धन , नकली नोट बाहर हो जाएगा
  • मीडिया जनता तक सरकार की बात को पहुंचाए
  • सरकार के फैसले से महंगाई कम होगी
  • परिवर्तन से कुछ तकलीफ जरूर होती है
  • सरकार के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी
  • जहां शिकायत आ रही है वहां सरकार तुरंत कार्रवाई कर रही है
  • इस फैसले से राजनीतिक वर्ग की परेशानी समझ से परे
  • गरीब, मध्यमवर्ग को घबराने की जरूरत नहीं
  • एटीएम से पैसे निकालने परेशानी हो रही है तो घबराएँ नहीं
  • मायावती, मुलायम को पीड़ा क्यों?
  • कालेधन वाले प्रहार से बोखलाए
  • सरकारी भुगतान में पुराने नोट स्वीकार किए जा रहे हैं
  • 31 दिसंबर तक का समय किसी हड़बड़ी की जरूरत नहीं
  • किसी भी करदाता को डरने की जरूरत नहीं
  • सरकार ने कालेधन के खिलाफ लड़ाई पर अहम कदम उठाया
  • नकली नोटों के कारोबारियों को करारा झटका
  • इमानदारी से टैक्स देने वाले खुश
  • कालेधन पर रोक के लिए बड़ा फैसला

Related posts

भावुक होकर बेटे की सक्सेस के लिए धर्मेंद्र ने की प्रार्थना

Rani Naqvi

कोहरे की मार : लंबे रुट की 101 ट्रेनें लेट, 11 कैंसिल और 19 उड़ानों में हुई देरी

shipra saxena

6 हजार वकीलों पर अस्थाई रोक, बार काउसिंल ऑफ इंडिया का फैसला

bharatkhabar