featured भारत खबर विशेष

चंद घंटो बाद खतिम हो जाएगी पृथ्वी ?, जानिए कब और कहां कैसे गिरेगा उल्का पिंड

ulka 1 चंद घंटो बाद खतिम हो जाएगी पृथ्वी ?, जानिए कब और कहां कैसे गिरेगा उल्का पिंड

कोरोना के कहर के बीच दुनिया पर एक नई मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं हर 29 अप्रैल को पृथ्वी से टकराने वाले उल्कापिंड की जिसे एस्टोरोयड के नाम से भी जाना जा रहा है।

ulka 2 चंद घंटो बाद खतिम हो जाएगी पृथ्वी ?, जानिए कब और कहां कैसे गिरेगा उल्का पिंड

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक यह उल्कापिंड करीब 19 हजार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस उल्कापिंड की धरती से टकराने की कोई संभावना नहीं है, इसलिए लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर ये टकरा गया तो भारी तबाही ला सकता है। ये नई तबाही सुनामी के रूप में दुनिया के सामने आ सकती है।

नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ स्टडीज के मुताबिक उल्कापिंड 29 अप्रैल की सुबह 5:56 बजे यानि की भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 साढ़े तीन के करीब धरती के पास से गुजरेगा। जिसकी स्पीड वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी विशाल पर्वत के आकार का यह उल्कापिंड अगर यह पृथ्वी से टकराया तो पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा।

लकि उल्का पिंड का नंगी आंखों से देख पाना संभव नहीं है इसे टेली स्कोप की सहायता से ही देखा जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस उल्का पिंड की घोषणा आज से 28 साल पहले ही कर दी गई थी।

https://www.bharatkhabar.com/vice-president-naidus-big-message-on-world-earth-day/
नासा को इस खगोलीय पिंड के बारे में साल 1998 में ही पता चल गया था। इसके बाद वैज्ञानिकों ने इसका नाम 52768 और 1998 ओआर-2 दिया है। इसकी कक्षा चपटे आकार की है। 1998 से वैज्ञानिक इसका लगातार अध्ययन कर रहे हैं और अब वक्त आ चुका है। इस उल्का पिंड का धरती के पास से गुजरने का, जिस तरह से उल्का पिंड को लेकर खबरें सामने आ रही हैं कृपया उनसे आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं हैा। क्योंकि इसके पृथ्वी से टकराने की बहुत ही कम संभावना है। लेकिन इ, बात से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता अगर ये पृथ्वी से टकराता है तो बड़ी तबाही मच सकती है।

Related posts

नेता प्रतिपक्ष का भाजपा पर निशाना, हेल्‍थ से लेकर नौकरी तक उठाए ये मुद्दे

Shailendra Singh

संजय यादव बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, राज्‍यपाल ने दिलाई शपथ

Shailendra Singh

गंगा-यमुना में घटा प्रदूषण और सरयू भी हो रही निर्मल, कासगंज में 15 एमएलडी के एसटीपी बनकर तैयार

Rahul