featured देश

दाऊद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

Daud दाऊद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली। भारत में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर संयुक्त अरब अमीरात ने बड़ी कार्यवाही की है। जानकारियों के मुताबिक यूएई ने दाऊद की 15000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर लिया है। इस कार्यवाही के बाद से मोदी सरकार की विदेशी राष्ट्रों संग किये गये कूटनीतिक प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं।

Daud दाऊद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने भारत सहित अमेरिका के कुख्यात अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दुबई में दाऊद की 15 हजार करोड़ रूपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। दाऊद वर्ष 1993 में हुए मुम्बई सीरियल बम धमाके का मास्टर माइंड भी है। यूएई सरकार के सूत्रों के हवाले से निकलकर आई जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहिम कास्कर की 15,000 करोड़ रूपए की संपत्ति मंगलवार को जब्त कर ली गई है।

यहां आपको बता दें कि पिछले साल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात का आधिकारिक दौरा किया था। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी साथ में थे। तब भारत सरकार ने यूएई सरकार को कई दस्तावेज सौंपे थे, जिसमें दाऊद के काले कारनामों और दुबई व आस-पास स्थित उसकी सम्पत्तियों का पूरा लेखा-जोखा मौजूद था।

Related posts

सीएम योगी से बोला बुजुर्ग, साब ! इतै तो पीबे के पानी की भौत बड़ी समस्या है

Nitin Gupta

सीएम धामी ने अपने जन्मदिन पर छात्रों को दिया तोहफा, 2022 तक प्रवेश परीक्षा में नहीं देना होगा शुल्क

Neetu Rajbhar

भाजपा विधायक धर्मपाल चौधरी का निधन

Rani Naqvi