featured दुनिया

टीकाकरण अभियान में भूटान ने बड़े-बड़े देशों को छोड़ा पीछे

corona टीकाकरण अभियान में भूटान ने बड़े-बड़े देशों को छोड़ा पीछे

भूटान में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़े-बड़े देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां सिर्फ 16 दिन में ही भूटाने में 93% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। अपनी जनता को टीका लगाने का ये पूरा अभियान किसी रोचक कहानी से कम नहीं है चलिए बताते हैं।

टीका लगाने की नहीं थी हड़बड़ी

भूटान को जनवरी में भारत से जब कोरोना वायरस वैक्सीन की खेप मिली तो उसने एक फैसला किया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक देश के सभी 8 लाख लोगों को जल्दी से जल्दी टीका लगाने की हड़बड़ी के बजाय सरकार ने बौद्ध भिक्षुओं के संस्था झुंग द्रतशांग से सलाह ली। जवाब मिला कि अभी वक्त सही नहीं है 2 महीने का इंतजार करो फिर पहली डोज ऐसी महिला को लगाना जो मंकी ईयर में पैदा हुई।

मंकी ईयर में पैदा हुई महिला को पहली डोज

बता दें कि चाइनीज ज्योतिष में 12 साल का एक चक्र होता है जिसमें नौवें साल में आता है मंकी ईयर। वहीं सलाह के मुताबिक भूटान ने 2 महीने का इंतजार किया और 27 मार्च को पहली डोज शेरिंग जांगमो ने निंडा डेमा को लगाई। और फिर इस पहले टीके के बाद सरकार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिर्फ 1 हफ्ते में भूटान की 85% लोगों की आबादी को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी थी।

1 हफ्ते में 85% लोगों को लगी पहली डोज

इससे पहले इस्त्राइल और सेशल्स ही इतनी बड़ी आबादी को टीका लगा चुके हैं। हालांकि इन्हे भी इस काम में महीनों लग गए। वहीं पूरी तेजी से हुए इस अभियान के लिए राजनेताओं को श्रेय जाता है। ड्रैगन किंग जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने शांति रक्षकों का दल बनाया। और देशभर में 12 सौ से ज्यादा वैक्सीनेशन स्टेशन बनवाए और स्टाफ तैनात किए गए। वहीं देश के पीएम लोते शेरिंग खुद भी एक डॉक्टर हैं और स्वास्थ्य मंत्री देचेन वांगमो ह्रदय रोग और महामारी विशेषज्ञ है।

आइसोलेशन को लेकर नियम हैं सख्त

दरअसल भूटान सरकार का स्वास्थ्य पर शुरुआत से ही जोर रहा है। कोरोना को लेकर भी सरकार ने सख्ती बरती। और मार्च में जब राजा देश के दक्षिणी प्रांतों की यात्रा करके थिंपू लौटे तो उन्होंने एक हफ्ते तक खुद को आइसोलेशन में रखा। आइसोलेशन का यह नियम भूटान में सभी के लिए एक है। वहीं प्रधानमंत्री जब बांग्लादेश यात्रा से लौटे तो उन्होंने भी खुद को 21 दिन तक आइसोलेशन में रखा था।

Related posts

मंदिरों के साथ अब अन्ना के लिए भी जानी जाएगी खजुराहो, दिवार पर लिखा दिल्ली चलो

Rani Naqvi

नासा, नासा ने दावा किया कि जल्द ही पृथ्वी के बहुत नज़दीक से गुज़रेगा अभी तक का सबसे बड़ा एस्ट्रॉयड

Aman Sharma

फिल्म के निर्माताओं ने जारी किया  फिल्म थलाइवी का फर्स्ट लुक टीजर जारी

Rani Naqvi