featured देश

BHU का विवादित कैलेंडर: प्रोफेसर ने भगवान राम की जगह खुद की और मां सीता की जगह अपनी पत्नी की लगाई तस्वीर

BHU का विवादित कैलेंडर BHU का विवादित कैलेंडर: प्रोफेसर ने भगवान राम की जगह खुद की और मां सीता की जगह अपनी पत्नी की लगाई तस्वीर

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)एक बार फिर विवादों में आ गई है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर का विवादित कैलेंडर सामने आया है। जिसके बाद बवाल मच गया है। बता दे बनारस यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने विभाग की एक प्रदर्शनी में भगवान राम की जगह अपनी और मां सीता की जगह अपनी पत्नी की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगा दी। इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र और स्टाफ के अन्य लोगों ने नाराजगी जाहिर की और असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में वर्चुअल काल विभाग द्वारा 5 फरवरी को एक प्रदर्शनी की शुरुआत की गई। यह कला संबंधित प्रदर्शनी 1 महीने के लिए प्रदर्शित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) कला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमरेश कुमार ने एक कैलेंडर में कला प्रदर्शनी के दौरान भगवान राम की चेहरे की जगह खुद की और मां सीता की जगह अपनी पत्नी का चेहरा लगा दिया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर अनीश कुमार ने बताया कि वह आज से 10 साल पहले दिल्ली में इसी तरह के कैलेंडर प्रदर्शनी लगाते थे जिसमें वह खुद की और अपनी पत्नी की तस्वीर प्रदर्शित कर चुके हैं उनका मानना है कि यह आस्था से जुड़ा मामला है वह खुद को अपने परिवार का भगवान राम और अपनी पत्नी को मां सीता बताते हैं।

इसी के साथ बता दे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में 2021-22 सत्र के पीएसडीएम से एकत्रित पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन का आवेदन आमंत्रित करना शुरू हो गया है ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 15 फरवरी है इच्छुक उम्मीदवार बीएचयू में प्रवेश के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Related posts

सम्मेलन के माध्यम से दिया जल को संरक्षित कर जीवन सुरक्षित करने का संदेश

bharatkhabar

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गदर-2, चार दिन में कमाए 173 करोड़

Rahul

लगातार तीसरे दिन भी 69000 में 22000 सीटें जुड़वाने को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत

Shailendra Singh