Breaking News देश यूपी

खूनी हुआ BHU Campus: निष्कासित छात्र की बेदर्दी से गोलियों से भून डाला, मौत

crime खूनी हुआ BHU Campus: निष्कासित छात्र की बेदर्दी से गोलियों से भून डाला, मौत

वराणसी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ( BHU ) के बिड़ला-ए हॉस्टल के बाहर मंगलवार को दो बाइक पर सवार छात्रों ने दस राउंड फायरिंग कर निष्कासित छात्र की हत्या कर दी गई। उसके पेट में तीन गोलियां लगी थीं। गंभीर हालत में पुलिस उसे ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं बीएचयू प्रशासन ने छात्र की हत्या के बाद एक दिन के लिए आवकाश घोषित कर दिया है।
चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह के खिलाफ भी मुकदमा बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ किया गया है। गौरव के पिता राकेश सिंह की तहरीर पर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, रूपेश तिवारी, कुमार मंगलम, विनय द्विवेदी और दो-तीन अज्ञात के खिलाफ 147, 148,149, 120 बी, 302, 34, 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रॉक्टर पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है। वहीं छात्र गौरव सिंह का बुधवार सुबह हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। छात्र की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, कैंपस में भारी फोर्स तैनात है।
विवि से निष्कासित था छात्र: एमसीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के दौरान आगजनी की एक घटना के कारण विश्वविद्यालय से निष्कासित किया गया गौरव सिंह मंगलवार शाम बिड़ला हॉस्टल चौराहे पर अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा था। करीब 6.30 बजे दो बाइक पर सवार चार लोग आए और गौरव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
हमलावरों ने दस गोलियां चलाईं: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने करीब दस गोलियां चलाईं। गौरव को तीन गोलियां लगीं और वह गिर पड़ा। अचानक हुए हमले से छात्रों में अफरातफरी मच गयी। सूचना पाकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल गौरव को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां देर रात करीब 1:30 बजे उसकी मौत हो गई।
उग्र छात्रों ने किया पथराव: इस बीच छात्रों ने गोलीबारी के लिए बिड़ला सी हॉस्टल के छात्रों को दोषी ठहराते हुए उनपर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया। इसके बाद छात्र ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया। हमलावर हवा में गोलियां चलाते हुए भाग निकले। पुलिस ने संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

Related posts

बंगाल: बर्धमान की रैली में बोले पीएम मोदी, खेला करने वालों के साथ खेला हो गया

pratiyush chaubey

पीएम मोदी 44वीं बार कर रहे मन की बात, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) व उनकी धर्म पत्नी ने अर्घ्य

mahesh yadav