भारत खबर विशेष देश

भीम आर्मी ने अलवर गैंग रेप पीड़िता के लिए बुलंद की आवाज, जयपुर में सड़कें हुईं जाम

bhim army भीम आर्मी ने अलवर गैंग रेप पीड़िता के लिए बुलंद की आवाज, जयपुर में सड़कें हुईं जाम

जयपुर। राजस्थान के अलवर में पति के सामने ही दलित महिला से गैंगरेप की शर्मनाक और भयावह वारदात के बाद विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राजधानी जयपुर में भीम आर्मी ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर की अगुआई में बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।
गुरुवार को तपती दोपहरी में भीम आर्मी के सदस्यों ने जयपुर की सड़कों पर बड़ी संख्या में उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस दस्ता मौजूद रहा। बीजेपी ने गैंगरेप की घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सीएम अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की थी। बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ पांच आरोपियों द्वारा पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म कर वारदात का विडियो वायरल किया गया।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के लिए पति को चुनाव प्रक्रिया खत्म होने का इंतजार करने को कहा था। अलवर पुलिस दलित महिला के साथ 3 घंटे तक हुए गैंगरेप पर पर्दा डालने में लगी थी। अलवर पुलिस ने राज्य के आला पुलिस अधिकारियों को भी इस दरिदंगी के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी, जबकि घटना का विडियो जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया में फैल गया था। इस बीच गैंगरेप के खिलाफ जयपुर में जोरदार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक पर हुई कार्रवाई
अलवर पुलिस अधीक्षक राजीव पचार को बुधवार को हटाकर एपीओ किया गया और थानाधिकारी को निलंबित कर चार पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन भेजा गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक कपित गर्ग ने बताया कि अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इंद्रराज गुर्जर और कैलाश गुर्जर दुष्कर्म के आरोपी हैं, जबकि तीसरे आरोपी मुकेश गुर्जर ने विडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

Related posts

देर रात तक बेवसीरीज देखना हुआ फायदेमंद, जानिए 18 साल का लड़का कैसे ले गया 75 लोगों को बचाकर

Trinath Mishra

कोरोना वायरस को लेकर सड़क से लेकर संसद तक चर्चा, 1 से 14 दिनों के अंदर संक्रमित हो सकती बिमारी

Rani Naqvi

दीपा कर्माकर का त्रिपुरा में शानदार स्वागत

bharatkhabar