Breaking News featured देश मनोरंजन

ड्रग्स केस में फंसी भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिका पर नहीं होगी सुनवाई, कारागार में बितानी होगी रात

9f9df530 68ac 49fa a38d f5cc1b8d2a7a ड्रग्स केस में फंसी भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिका पर नहीं होगी सुनवाई, कारागार में बितानी होगी रात

बॉलीवुड। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर हलचलें बढ़ गई हैं। आए दिन किसी न किसी अभिनेता और अभिनेत्री को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया जाता है। जिसके चलते मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया को गिरफ्तार किया था। ड्रग्स मामले में एनसीबी को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया की जमानत याचिका पर आज एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन सरकारी वकील अतुल सरपांडे सेशन कोर्ट के दो अलग-अलग सुनवाई में व्यस्त हैं। जिसकी वजह से वो एनसीबी का पक्ष नहीं रख पाएंगे। जिसके चलते आज दोनों को जेल में ही रात बितानी पड़ेगी।

आज नहीं होगी सुनवाई-

बता दें कि इससे पहले, रविवार को दोनों कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अतुल सरपांडे आज सेशंस कोर्ट में दो अलग मामलों की सुनवाई में व्यस्त हैं। इसलिए भारती सिंह और हर्ष लिंबचिया जमानत मामले की सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि, एनसीबी अपना पक्ष आज एनडीपीएस कोर्ट में रखेगी और सुनवाई के लिए कल यानी मंगलवार का समय मांगेगी। भारती सिंह को बायकुला जेल लाया गया जहां वो चार दिसंबर तक रहेंगी। वहीं उनके पति हर्ष लिंबचिया को तलोजा जेल में रहेंगे। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के शीघ्र बाद दोनों ने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी थी। इस दौरान एनसीबी के वकील अतुल सरपांडे ने मीडिया को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया।

छापेमारी में 86.5 ग्राम गांजा बरामद-

भारती और हर्ष के साथ दो ड्रग पेडलर्स को भी कोर्ट में पेश किया गया था। इन ड्रग पेडलर्स को पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है। बता दें कि शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह के दफ्तर और घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया। दोनों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की गई। साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद भारती को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts

99 फीसदी मुसलमान चाहते हैं अयोध्या विवाद में SC के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करना:  वली रहमानी 

Rani Naqvi

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर चढ़ा पानी, ट्रेनों का परिचालन बंद

Nitin Gupta

परेश रावल ने कहा, ‘गधे कहने वाले गुजरात में वोट की भीख मांग रहे हैं’

Pradeep sharma