Breaking News featured जम्मू - कश्मीर भारत खबर विशेष

जम्मू कश्मीर में पुलिस पर अचानक हमला , घटना को अंजाम देकर आतंकी हुए फरार

cctv photo जम्मू कश्मीर में पुलिस पर अचानक हमला , घटना को अंजाम देकर आतंकी हुए फरार

जम्मू कश्मीर – देश में आतंकी वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। इसी कढ़ी में एक खबर श्रीनगर के जम्मू कश्मीर से आ रही है। यहाँ बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने आज दोपहर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। बताया जा रहा कि शहीद दोनों जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के है।

गलियों से निकल कर बरसाई थी गोलिया –
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला उस वक्त किया जब वह श्रीनगर एयरपोर्ट को श्रीनगर शहर से जोड़ने वाली सड़क की सुरक्षा में तैनात थे। पास में ही बाराजुल्ला थाना भी है। नाजाने आतंकी किस गली से एकदम आये और पुलिस वालो पर गोलियों की बौछार कर दी। घटना को अंजाम देकर आतंकी वहा से फरार हो गए। इलाके को चारो तरफ से घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पूरी घटना हुई सीसीटीवी में कैद –
पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर घात लगाते हुए दिख रहा है। और उसके हाथ में एके-47 दिखाई दे रही है। सूत्रों के मुताबिक बागहाट हमले के एक संदिग्ध की पहचान ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकी के रूप में हुई है। जिसका नाम साकिब बताया जा रहा है। साकिब, श्रीनगर के बारजुला के बागहाट इलाके का ही रहने वाला है। साथ ही आपको ये भी बता दे कि पिछले तीन दिनों में ये दूसरा आतंकी हमला है इससे पहले 17 फरवरी को श्रीनगर के सोनवर इलाके में फायरिंग हुई थी। बता दें कि अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद बेहतर हुए घाटी के हालात आतंकी संगठनों को कांटे की तरह चुभ रहे हैं। आए दिन सीमा पार घाटी में अशांति फैलाने की साजिश रची जा रही है।

Related posts

11 फरवरी 2022 का राशिफल: शुक्रवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

नवजोत सिंह सिद्धू के पाक सेना प्रमुख से गले मिलने पर भाजपा ने की कड़ी आलोचना

mahesh yadav

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : जानें आज का इतिहास

Rahul