भारत खबर विशेष Breaking News featured देश

LIVE: पीयूष गोयग के बजट पेश करने के बाद जाने किसा रहा नेताऔं का रिएक्शन

bajat LIVE: पीयूष गोयग के बजट पेश करने के बाद जाने किसा रहा नेताऔं का रिएक्शन

नई दिल्ली। अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पेश किया है। इस बजट की मुख्य बात इनकम टैक्स में छूट थी। पीयूष गोयल ने पांच लाख रुपए तक की सालाना इनक्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इसके अलावा निवेश करके ये छूट 6.5 लाख तक हो सकती है। मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट पर सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं। डिलोइट की पार्टनर नीरू आहूजा ने कहा- हमें इसकी पहले से ही उम्मीद थी। अगर हम इनमें निवेश और बाकी चीजों को जोड़ दें तो सालाना 7.5 लाख रुपए कमाने वाले कर्मचारियों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि, ये पूर्ण नहीं बल्कि अंतरिम बजट है। ऐसे में मैं इस बजट को 10 में से 8 से साढ़े आठ नंबर दूंगी।

bajat LIVE: पीयूष गोयग के बजट पेश करने के बाद जाने किसा रहा नेताऔं का रिएक्शन

  • पीयूष गोयग के बजट पेश करने के बाद जाने किस नेता ने दिए कितने नम्बर
  • विपक्ष मुद्दा विहीन है और मोदी के कल्याणकारी योजनाओं से डरा हुआ है: धर्मेंद्र प्रधान
  • लोगों की उपेक्षा पर खरा उतरा बजट: अमित शाह
  • 2019 का बजट किसानों, मजदूरों और मिडिल क्लास के लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप है: अमित शाह
  • 75000 करोड़ की लागत से सरकार ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना की शुरुवात की: अमित शाह
  • बिना लोन वाले किसानों को भी फायदा मिलेगा: अमित शाह
  • पी चिदंबरम ने बजट को वोट ऑन अकाउंट नहीं बल्कि अकाउंट फॉर वोट बताया
  • गृह मंत्री राजनाथ ने 2019 के बजट को बताया ऐतिहासिक
  • केंद्राय मंत्री राधामोहन ने की बजट की तारीफ
  • शशि थरूर ने बजट को बताया फुस्स पटाखा
  • मिडिल क्लास के लिए टैक्स छूट के आलावा सब फुस्स है: शशि थरूर
  • किसानों के सपोर्ट इनकम को घटाकर 500 रुपये प्रतिमाह किया: शशि थरूर
  • इतने पैसे में आत्मसम्मान और प्रतिष्ठा से जीवन चला पायेंगे ?: शशि थरूर
  • बजट हमारे उम्मीदों के मुताबिक: नीरज अहूजा
  • हमें ऐसे ही बजट की उम्मीद थी: नीरज अहूजा
  • 7.5 लाख की आमदनी वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना: नीरज अहूजा
  • मैं अंतरिम बजट को 10 में से 8 से 8.5 अंक दूंगी: नीरज अहूजा
  • बजट 2019, नए भारत के सपनो को पूरा करेगा: योगी आदित्यनाथ
  • तेलुगु देशम पार्टी ने किया बजट 2019 का बहिष्कार
  • तेलगुदेशम पार्टी के सांसदों ने संसद के बाहर किया इस बजट का विरोध

Related posts

देश के गौरव से जुड़ी चीजों को अपना बनाना हुआ आसान, मोदी सरकार दे रही मौका, सुमित अंतिल के जेवलिन को बनाएं अपना

Saurabh

कन्हैया कुमार ने बेगूसराय से ठोकी ताल, गिरिराज सिंह का ‘विश्वास’ डगमगाया

bharatkhabar

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 22.52 करोड से अधिक

Neetu Rajbhar