बिहार

24 घंटे के अंदर 3 व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या

crime 24 घंटे के अंदर 3 व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में तीन व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या की खबर सामने आ रही है। मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने 1 ठेकेदार को दिनदहाड़े गोली मार दी और वहीं दूसरी तरफ देर रात को हुई एक घटना में एक बिस्किट व्यवसायी को गोली मारने की खबर का भी खुलासा हुआ है।

crime 24 घंटे के अंदर 3 व्यवसायियों की गोली मारकर हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मिठनपुरा के शिवशंकर पथ मुहल्ला निवासी 34 वर्षीय ठेकेदार अतुल कुमार शाही बाजार से लौटकर अपने घर के सामने कुछ लोगों से बात कर रहे थे तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उन पर गोली बरसानी शुरू कर दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मुजफ्फरपुर (पूर्वी) व (नगर) पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में कई बांतो का खुलासा हुआ है। सभी बिंदुओं पर जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इसके अलावा मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र बालूघाट गोला बांध रोड इलाके में गुरुवार रात आरोपियों ने बिस्किट व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, अग्रवाल अपनी दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें गोली मार दी गई। एक के बाद एक घटनाओं से गुस्से में लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को अखाड़ा घाट के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

एक और घटना में गोपालगंज जिले के कटैया थाना क्षेत्र में भी गुरुवार की रात अपराधियों ने फर्नीचर व्यवसायी मुमताज अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी।कटैया के थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नेहरूआ खुर्द गांव निवासी मुमताज गुरुवार देर रात पंचदेवरी क्षेत्र स्थित अपनी दुकान बंदकर घर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने इमिलिया क्षेत्र के पास उन्हें गोली मार दी।

Related posts

सेनारी जनसंहार मामले में 15 लोग दोषी करार, 23 बरी

Rahul srivastava

नीतीश के फैसले पर जेडीयू में फूट, नाराज हुए अली अनवर

Srishti vishwakarma

पटना हाईकोर्ट ने लगाई नीतीश कुमार सरकार को फटकार, कोरोना से बिहार के लगातार बिगड़ रहे हालात

Rani Naqvi