दुनिया

चीन में इमारत ढहने की घटना में 9 लोगों की मौत

china 1 चीन में इमारत ढहने की घटना में 9 लोगों की मौत

हांग्झू । चीन के झेजियांग प्रांत के वेनझू में आवासीय इमारत ढहने के बाद दो लोगों को बचा लिया गया है। इस हादसे में अब तक नौ लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वेनचेंग काउंटी के दाहुई गांव में गुरुवार को सुबह लगभग आठ बजे पांच मंजिला आवासीय इमारत के ढह गई थी जिसमें दो परिवारों के नौ लोग दब गए थे।

china 1 चीन में इमारत ढहने की घटना में 9 लोगों की मौत

मलबे में से रात 10.40 बजे एक 63 वर्षीया महिला को बाहर निकाला गया जबकि एक अन्य महिला को शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे सकुशल बाहर निकाला गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

इस हादसे में कुल नौ लोगों की मौत हो गई है और शुक्रवार को रात लगभग 10 बजे नौवा शव बरामद किया गया। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। आठ क्रेनों और उत्खनकों की मदद से बचाव कार्य किए जा रहे हैं। बचाव एवं राहत कार्यो में 400 से अधिक अर्धसैनिक बल, अग्निशमनकर्मी, टाउनशिप अधिकारी और चिकित्सक जुटे हुए हैं।

घटनास्थल पर बचाव कार्य अभी भी चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है जल्द ही राहत कार्य खत्म कर लिया जाएगा।

Related posts

पाकिस्तान में झूठी इज्जत के खातिर भाइयों ने दो बहनों को दी खौंफनाक मौत, वीडियो के वायरल होने से मचा बवाल..

Mamta Gautam

मोदी के दौरे का असर: अमेरिका की पाक को हिदायत

bharatkhabar

आतंक का बादशाह दहशत में, महिलाओं के कपड़ों में भागते दिखे आतंकी

Rahul srivastava