दुनिया

दीवार के लिए भुगतान मंजूर नहीं : मेक्सिको

maxico 1 दीवार के लिए भुगतान मंजूर नहीं : मेक्सिको

वाशिंगटन। मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर दीवार बनाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर उत्तरी अमेरिकी देश ने एक बार फिर साफ किया है कि वह इसके लिए खर्च का भुगतान नहीं करेगा। मेक्सिको के विदेश मंत्री लुईस विदेगैरे ने गुरुवार को कहा कि यह उनके देश के सम्मान से जुड़ा है और दीवार पर आने वाले खर्च का भुगतान सरकार को स्वीकार नहीं है।

maxico 1 दीवार के लिए भुगतान मंजूर नहीं : मेक्सिको

निजी समाचार एजेंसियों की मानें तो विदेगैरे ने यहां मेक्सिको के दूतावास में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “ये मुद्दे सीधे तौर पर सम्मान से जुड़े हैं और इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसका निर्यात या अर्थव्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह मेक्सिको के लोगों के दिलों व गौरव से जुड़ा मामला है।” उन्होंने कहा, “हम दूसरों को सम्मान देते हैं और चाहते हैं कि हमें, हमारे इतिहास और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नें को भी सम्मान मिले।”

Related posts

केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दी सेबी और कुवैत के सीएमए के बीच एमओयू को मंजूरी

Rani Naqvi

कार निर्माता कंपनी ने लाॅन्च की ‘Tesla Tequila’ शराब, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Trinath Mishra

लंदन ब्रिज के समाज स्टेरायड पृथ्वी की कक्षा से गुजरा लेकिन नुकसान कुछ नहीं हुआ

Trinath Mishra