बिज़नेस

पेप्सी ने अपने कांट्रोवर्सियल एड के लिए मांगी माफी

bu 2 पेप्सी ने अपने कांट्रोवर्सियल एड के लिए मांगी माफी

न्यूयार्क। पेप्सी अपने नए एड की वजह से कांट्रोवर्सी में घिर गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी पर आरोप लग रहे हैं कि कंपनी ने विरोध प्रदर्शनों को गलत तरीके से प्रयोग किया है।

bu 2 पेप्सी ने अपने कांट्रोवर्सियल एड के लिए मांगी माफी
एक निजी समाचार चैनल के माध्यम से दिखाई गई खबर के अनुसार “पेप्सी एकता, शांति और समझ का वैश्विक संदेश पेश करने की कोशिश कर रही थी लेकिन एड में कुछ और ही दिख गया और हम इसके लिए माफी मांगते हैं।”

बयान के मुताबिक, “हमारी किसी भी गंभीर मुद्दे को हवा नहीं देना चाहते और इसलिए वो इस विज्ञापन को हटा रहे हैं।” पेप्सी के इस नए विज्ञापन में मॉडल और रियलिटी स्टार केंडल जेनर नजर आ रही हैं। उन्हें विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेते और एक पुलिसकर्मी को पेप्सी की पेशकश करते देखा जा सकता है। पेप्सी ने जेनर से भी माफी मांगी है। गौर करने वाली बात है कि इस विज्ञापन में ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’ आंदोलन को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा है। इस विज्ञापन की आलोचना करने वालों में मार्टिन लुथर किंग जूनियर की बेटी बर्निस किंग का नाम भी है।

Related posts

क्या आपने देखा 50 रूपए का ये नया नोट

Rani Naqvi

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर दी बड़ी राहत, पीपीएफ,एनएससी,KVP पर बढाया ब्याज दर

rituraj

कोरोना से बच भी गए तो टूटती अर्थव्यवस्था से नहीं बच पाएंगे? लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में आपकी लिए खुशखबरी है

Rani Naqvi