बिज़नेस

अमेजन ग्राहकों को लौटाएगी 7 करोड़ डॉलर…

amazon अमेजन ग्राहकों को लौटाएगी 7 करोड़ डॉलर...

नई दिल्ली। ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन ने घोषणा की है कि वो अपने एप से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सात करोड़ डाॅलर वापस करेगी। अमेजन एप के जरिए अनिधिकृत तरीके से की गई खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं से अवैध तरीके से भुगतान लेने का दोषी पाए जाने के एक साल बाद अमेजन ने राशि वापस करने का ऐलान किया है।

amazon अमेजन ग्राहकों को लौटाएगी 7 करोड़ डॉलर...

अमेरिका के संघीय न्यायालय ने 2016 में कहा कि अमेजन अनिधिकृत तरीके से खरीदारी करने वाले बच्चों के अभिभावकों को सूचित करने में नाकाम रही और गैर जरूरी शुल्क को रोकने के लिए पासवर्ड से संबंधित पर्याप्त चेतावनी नहीं दे पाई। मंगलवार को वर्जे में एक रिपोर्ट के अनुसार एफटीसी ने पाया कि नवंबर 2011 से मई 2016 के बीच अभिभावकों से सात करोड़ डॉलर से ज्यादा की राशि ली गई।

एफटीसी के अनुसार अमेजन जल्द ही पैसे वापस करना शुरू करेगी। नवंबर 2016 में अमेजन ने अमेरिका के जिला न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह इस धन वापसी को उपहारों के रूप में लौटाएगी, लेकिन कोर्ट ने इस बात को मंजूरी नहीं दी। ऐसे में अब अमेजन के ग्राहकों को रकम सीधे उनके डेबिट, क्रेडिट कार्ड या चेक के माध्यम से लौटाएगी।

Related posts

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे देशभर के ट्रांसपोर्टर

mohini kushwaha

कोरोना-लॉकडाउन ने खोल दी रिक्शा चालक की किस्मत, रिक्शा चालक ने ऐसा क्या किया की महिन्द्र कंपनी ने दे डाला ऑफर?

Mamta Gautam

आरबीआई विवाद की खबरों के बीच सरप्लस पर नया नियम ला सकती है मोदी सरकार

mahesh yadav