Breaking News featured दुनिया

भंड़ारी एक बार फिर नेपाल की राष्ट्रपति निर्वाचित, दो तिहाई बहुमत से जीती

bhandari 00000 भंड़ारी एक बार फिर नेपाल की राष्ट्रपति निर्वाचित, दो तिहाई बहुमत से जीती

काठमांडु। नेपाल में हाल ही में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में एक बार फिर विद्या देवी भंड़ारी नेपाल की राष्ट्रपति निर्वाचित हुई है। भंडारी ने अपनी प्रतिद्वंदी नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार लक्ष्मी राय को भारी मतो से शिक्स्त दी। वाम दलों की साझा उम्मीदवार विद्या देवी भंड़ारी ने दो तिहाई से भी ज्यादा मतों से लक्ष्मी राय को हराते हुए जीत हासिल की। भंड़ारी की जीत को लेकर नेपाल चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि वाम दलों की साझा उम्मीदवार भंड़ारी को 39 हजार 275 वोट मिले हैं,जबकि कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मी राय को सिर्फ 11 हजार 730 वोट ही मिले हैं।bhandari 00000 भंड़ारी एक बार फिर नेपाल की राष्ट्रपति निर्वाचित, दो तिहाई बहुमत से जीती

बता दें कि 56 वर्षिय भंड़ारी का समर्थन सत्ताधारी सीपीएन-यूएमएल और सीपीएन( माओवादी सेंटर) वाम गठबंधन, संघीय समाजवादी फोरम ऑफ नेपाल और कई छोटे दलों ने किया था, जबकी राय के पक्ष में सिर्फ उनकी पार्टी कांग्रेस और मधेसी दल ही थे। भंड़ारी को साल 2015 में नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति घोषित किया गया था। भंडारी की बात करें तो वे साल 1994 और 1999 के संसदीय चुनावों में भी निर्वचित होकर नेपाल की संसद में पहुंची थी।

नेपाल के चुनाव आयोग ने जो आकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक संघीय संसद के 148 सदस्यों और प्रांतीय असेंबलियों के 243 सदस्यों के साथ सीपीएन-यूएमएल के कुल 23356 वोट हैं। नेपाली कांग्रेस के संसद में 76 और प्रांतीय विधानसभाओं में 113 सदस्य हैं और इस प्रकार उसके कुल 11428 वोट हैं। निर्वाचक मंडल में संसद और प्रांतीय एसेंबलियों के सदस्य शामिल होते हैं, जो राष्ट्रपति चुनावों में वोट डालते हैं।

Related posts

पंजशीर घाटी पर तालिबान का कब्जा ! , जानिए घाटी में कैसे हैं हालात

Rahul

सड़क के गड्ढ़ों पर धान की रोपाई, कहा- ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’

Shailendra Singh

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद काम पर लौटे,सीएम तीरथ, लोगों से की मुलाकात

Saurabh