featured देश

राम मंदिर: धर्मसभा से भैयाजी जोशी की फुंकार, कानून बनाए सरकार, भीख नहीं मांग रहे,

ुुपुप राम मंदिर: धर्मसभा से भैयाजी जोशी की फुंकार, कानून बनाए सरकार, भीख नहीं मांग रहे,

नई दिल्ली: राम मंदिर पर जारी राजनीति के बीच विश्व हिंजदू परिषद आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धर्मसभा शुरू हो गई है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ RSS के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

ुुपुप राम मंदिर: धर्मसभा से भैयाजी जोशी की फुंकार, कानून बनाए सरकार, भीख नहीं मांग रहे,

हम भीख नहीं मांग रहे- भैया जी जोशी

धर्मसभा में RSS के सरकार्यवाहक भैया जी जोशी ने कहा, ”हम चाहते हैं जो भी हो शांति से हो, संघर्ष करना होता तो इंतजार नहीं करते. इसलिए सभी लोग इसमें सकारात्मक पहल करें. हमारा किसी के साथ संघर्ष नहीं, राम राज्य में ही शांति आती है.”

न्यायालय को भावनाओं का सम्मान

भैया जी जोशी ने कहा, ”न्यायालय की प्रतिष्ठा बनी रहनी चाहिए. जिस देश में न्यायालय में विश्वास घटता है उसका उत्थान होना असंभव है. इसलिए न्यायालय को भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. देश पर हमला करने वालों के निशान मिटने चाहिए.”

सत्ता में बैठे लोग सकारात्मक दिशा में कदम उठाएं

भैया जी जोशी ने कहा, ”सत्ता में बैठे लोगों का संकल्प भी राम मंदिर निर्माण का है. उन्हें इस संकल्प के लिए आगे बढ़ना चाहिए. लोकतंत्र में संसद का अपना अधिकार और कर्तव्य है. हम भीख नहीं मांग रहे हैं, हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं. आशा है सत्ता में बैठे लोग सकारात्मक दिशा में कदम उठाएंगे”

भैया जी जोशी ने कहा, ”अयोध्या में दर्शन करने वाले आज दुखी होते हैं. भक्त भव्य राम मंदिर में दर्शन करना चाहता है. सब चाहते हैं राम भव्य मंदिर में रहें. 1992 में काम अधूरा रह गया, ढांचा गिरा पर मंदिर नहीं बना. संविधान का रास्ता बाकी है, न्यायालय का इंतजार करते करते हैं हमारी सीमा आ गई है. अब कानून बनाकर सरकार राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करे.”

Related posts

UP Accident News: सुल्तानपुर में रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

Rahul

प्रदेश के पहले लीग एड क्लीनिक की स्थापना, श्रद्धालुओं की समस्या का होगा समाधान

Saurabh

राम मंदिर: सुप्रीम कोर्ट में कपिल की दलील को सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ठहराया गलत

Breaking News