Breaking News featured देश मध्यप्रदेश राज्य

बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे भागवत, सभी भारतीयों से किया एकजुट होने का आह्वान

bhartiya बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे भागवत, सभी भारतीयों से किया एकजुट होने का आह्वान

उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा कि देश में फैले सामाजिक भेदभाव के खिलाफ सभी भारतीयों को एकजूट होना चाहिए। भागवत ने कहा कि देश के हित में सभी नागरिक बराबर हैं इसलिए अपना-पराया वाली भावना को दूर करना होगा। गौरतलब है कि उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में हुए जातीय हिंसा को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। bhartiya बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे भागवत, सभी भारतीयों से किया एकजुट होने का आह्वान

बाबा महाकाल की नगरी में भारत माता की 16 फींट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान उन्होंने कहा कि हमे सभी को स्वीकार करना होगा क्योंकि हम खुद को मातृभूमि की सेवा में समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें देश को सभी तरह के भेदभाव से दूर रखना होगा। भागवत ने कहा कि मेरा, तुम्हारा, ऊंचा-नीचा। हमें सभी को बराबर मानान होगा। उन्होंने सभी नागरिकों को भाई और बहन की तरह सौहार्द के साथ रहने का संदेश किया। उन्होंने कहा कि जहां सद्भाव रहता है वहां क्रोध दूर रहता है। भागवत ने कहा कि हमें हमेशा भारत माता के ‘अखण्ड’ रूप में समर्पित होना चाहिए।

Related posts

आंवला के युवा मोर्चा जिला अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी देकर भाजपा ने राजू को बनाया जेंटलमैन, बोले- पार्टी को ज्‍यादा से ज्‍यादा सीटें जिताना ही मेरा मकसद

Shailendra Singh

अश्लील वीडियो भेजने पर किरण बेदी ने किया सरकारी अधिकारी को सस्पेंड

Anuradha Singh

वैक्सीनेशन अभियान: आम आदमी तक कब और कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, जानें टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया

Aman Sharma