featured देश

संसद वीडियो मामलाः भगवंत मान पूरे सत्र के लिए निलंबित

Bhagwant maan संसद वीडियो मामलाः भगवंत मान पूरे सत्र के लिए निलंबित

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को संसद की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने और वीडियो बनाने के आरोप में सत्र के शेष दिनों से भी निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि आप सांसद मान ने संसद भवन के भीतर फोन से वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसपर सभी नेताओं ने नाराजगी जताई थी, जिसपर कार्यवाही के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जांच के लिए 9 सदस्यीय समिति का गठन किया था, समिति ने अपने जांच के दौरान मान को दोषी पाया है जिसको लेकर उन्हें सत्र के बाकी बचे दिनों से निलंबित कर दिया गया है।

bhagwant-maan
गौरतलब है कि भगवंत मान के इस गतिविधि पर कई सारे नेताओं ने विरोध जताया था, नेताओं का मानना था कि इस प्रकार की घटना संसद के साथ सीधा सीधा खिलवाड़ है, आपको बता दें कि मान के इस कार्यवाही से स्वयं लोकसभा स्पीकर भी नाराज थीं, जिसपर उन्होंने समिति गठन की थी और उस समिति ने मान को आरोपी पाया है। आपको बता दें कि सांसद ने जो वीडियो बना था उसमें संसद के प्रवेश द्वार सहित कई रास्तों को दिखाया गया था, साथ ही वीडियो मे सांसद यह भी कह रहे थे कि देखिए सदन की व्यवस्था देखिए कितनी पुख्ता है। समिति का मानना है कि यह वीडियो संसद की सुरक्षा व्यवस्था का प्रभावित कर सकती है।

Related posts

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिंदे गुट में शामिल होंगी MLC मनीषा कायंदे

Rahul

…तो इसलिए महिला ने आग लगाकर छत से लगाई छलांग, पढ़ें पूरा मामला

Shailendra Singh

चौपाल में एसी देख भड़क उठे केशव प्रसाद मौर्य, अधिकारियों को किया निलंबित

Rani Naqvi