featured देश

भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज: बाबा रामदेव

ramdev भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज: बाबा रामदेव

अहमदाबाद। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को राष्ट्र के गौरव से जुड़ा बताते हुए योग गुरु रामदेव ने कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज हैं। योग गुरु रामदेव ने अहमदाबाद से लगभग 70 किलोमीटर दूर खेड़ा जिले के नडियाद शहर में पत्रकारों से कहा कि राम मंदिर का मुद्दा वोट बैंक की राजनीति से जुड़ा नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरा दृढ़ मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। अगर अयोध्या में नहीं हुआ, तो आप इसे कहां बनाएंगे? यह स्पष्ट है कि यह मक्का, मदीना या वेटिकन सिटी में तो बनेगा नहीं। रामदेव संतराम मंदिर द्वारा आयोजित एक योग शिविर में भाग लेने के लिए आये थे।

ramdev भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज: बाबा रामदेव

 

बता दें कि उन्होंने दावा किया, ‘यह एक निर्विवाद तथ्य है कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है। भगवान राम केवल हिंदुओं के ही नहीं, बल्कि मुसलमानों के भी पूर्वज थे। राम मंदिर का यह मुद्दा देश के गौरव से जुड़ा है। इसका वोट बैंक की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। विपक्षी कांग्रेस ने रामदेव पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि उनके जैसे धार्मिक नेता सत्तारूढ़ भाजपा के ‘लाभार्थी’ है और चुनावों में जीत दिलाने में पार्टी की मदद के लिए इस तरह के बयान देते है। गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, ‘बाबा रामदेव जैसे लोग सत्तारूढ़ भाजपा के लाभार्थी हैं। इस तरह के बाबा एक बार फिर चुनावों से पहले भाजपा और मोदी सरकार की मदद करने के लिए सामने आए हैं ताकि अगले पांच वर्षों के लिए और अधिक लाभ उठाए जा सकें।

Related posts

Prayagraj: कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी

Aditya Mishra

इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ का ट्रेलर आया सामने, आप भी देखें

mohini kushwaha

2022 तक सोनभद्र के हर गांव तक पहुंचाएंगे साफ पानी, मिलेगा आरओ जैसा पानी – योगी आदित्यनाथ

Rahul