Breaking News देश बिज़नेस राज्य लाइफस्टाइल

मिडिल क्लास के लिए सबसे बहतरीन पांच टाॅप कारें, कीमत जान खुशी के झूम उठेगें

2af27bf4 2987 4b4e aade 34460b791622 मिडिल क्लास के लिए सबसे बहतरीन पांच टाॅप कारें, कीमत जान खुशी के झूम उठेगें

नई दिल्ली। इस बार कोरोना महामारी से देश अर्थव्यवस्था काफी हद तक कमजोर हुई है। इससे आम आदमी की जेब पर भी फर्क पड़ा है। लेकिन अब गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। हर बार त्यौहार के सीजन में खासकर दिवाली पर व्यक्ति परिवार के लिए कुछ न कुछ खरीदता है। यदि इस बार आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पांच ऐसी कारे हैं जो इस त्यौहारी सीजन में डिस्काउण्ट के साथ कम दामों में मिल जाएगी। दिवाली के मौके पर कार खरीदने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं। तो यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो पांच ऐसी कारे जिनकी कीमत 5 लाख से भी कम है। कंपनी ग्राहको को लुभाने के लिए कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज, बोनस और काॅर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा दूसरे आॅफर्स भी दे रही है। ऐसे में कार लेने का फायदा ही फायदा ही है।

देखिए वे पांच कारे जो मिल रही हैं 5 लाख से कम कीमत पर-

Maruti S-Presso-

यह कार देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी की है। जो मिडिल क्लास के लिए पहले से ही बेस्ट है। यह कार अच्छी खासी पाॅपुलर है। माइक्रो एसयूवी की केटेगरी में आने वाली इस कार में  998cc का 3 सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का ऑप्शन है.  एस प्रेसो 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 3.7 लाख रुपये से शुरु है. एस प्रेसो कार पर फेस्टिवल सीज़न में करीब 48 हजार का डिस्काउंट चल रहा है. इस कार पर 23 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है

 

Maruti Suzuki Alto 

ऑल्टो में 796cc का 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. माइलेज की बात करें तो ऑल्टो कार 1 लीटर पेट्रोल में  22 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है. इस कार में सीएनजी मॉडल भी है और उसका माइलेज 30 किलोमीटर से ज्यादा आता है. ऑल्टो की कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरु है. इस कार पर 30 हजार तक के बेनिफिट मिल रहे हैं जिसमें 20 हजार का एक्सचेंज बोनस है. इसके अलावा 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार के एडिशनल डिस्काउंट मिल रहे हैं

 

Hyundai Santro

हुंडई की स्माल सेगमेंट में सैंट्रो कार खूब पॉपुलर है. नयी सेंट्रो भी 5 लाख से कम की कार है. इस कार में 1086cc का इंजन है. अगर माइलेज की बात करें तो ये करीब 18 किलोमीटर का माइलेज देती है. सेंट्रो कार की कीमत साढ़े चार लाख रुपये से शुरु है. इस कार पर फेस्टिवल सीज़न में करीब 45 हजार का डिस्काउंट है . सेंट्रो के अलग अलग मॉडल पर 25 हजार तक का का कैश डिस्काउंट मिल रहा है इसके अलावा 25 हजार का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. 5 हजार रुपये का डिस्काउंट सरकारी कर्मचारियों के लिये है.

 

Datsun Go 

डटसन गो  का इंजन 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है. ये कार में 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन  है. डटसन गो 1 लीटर फ्यूल में करीब 20 किलोमीटर का माइलेज देती है और इस कार की कीमत 4 लाख रुपये से शुरु है. डटसन गो खरीदने पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस , 7 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और करीब 7 हजार के दूसरे डिस्काउंट मिल रहे हैं. इस कार पर करीब 55 हजार तक के ऑफर्स मिल रहे हैं.

 

Renault Kwid BS6

इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है. ये कार करीब 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. रेनॉ की Renault Kwid BS6 की कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरु है. इस कार पर फेस्टिवल सीजन में करीब 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें से 10 हजार का कैश डिस्काउंट और 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है|

 

Related posts

गाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता तापस पॉल की मौत का ममता ने बताया केंद्र सरकार को जिम्मेदार

Rani Naqvi

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सीएए के समर्थन और विरोध में हिंसा के दौरान एक युवक मे पुलिस पर तानी पिस्तोल

Rani Naqvi

बढ़ती उम्र के असर को करना चाहते हैं कंट्रोल तो अपनाएं ये आसान तरीक़े

Rahul