Breaking News featured देश राज्य

बंगाल: लाठी चार्ज के विरोध में लेफ्ट ने किया 12 घंटे बंद का ऐलान, दिखने लगा असर

bengal बंगाल: लाठी चार्ज के विरोध में लेफ्ट ने किया 12 घंटे बंद का ऐलान, दिखने लगा असर

कोलकाता के नबाना में कल रैली के दौरान वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं की कथित रूप से पिटाई के बाद आज लेफ्ट फ्रंट ने 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी वक्त बाकी है, पर वहां सियासी दंगल अभी से शुरू हो चुका है। बीते गुरूवार वामपंथी कार्यकर्ता कोलकाता में शिक्षा और रोजगार समेत अन्य मांगों के समर्थन में राज्य सचिवालय से ‘नबान्न अभियान’ पर निकले थे… इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई थी। दरअसल, जब लेफ्ट फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर पानी की बौछार की। बताया जा रहा है कि पुलिस से हुई झड़प में सैकड़ो कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

ऐसे में इसके विरोध में आज लेफ्ट ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंगाल बंद का ऐलान किया है। इस बंद का असर सुबह से ही बंगाल में दिखने लगा है, राज्य के कई हिस्सों में वाम कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए हैं। खासकर सिलिगुड़ी में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है, जहां आम लोग सड़कों से नदारद हैं।

वहीं ममता सरकार ने भी इसकी काट निकाल ली है और इस बंद के खिलाफ नोटिस जारी कर सरकार की तरफ से सभी कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने की सख्त हिदायत दी गई है कि अगर आज के दिन कोई कर्मचारी अपने कार्यालय में अनुपस्थित रहता है तो उसके वेतन की कटौती की जाएगी। साथ ही राज्य सरकार ने प्रशासन को ट्रैफिक को बाधित नहीं किए जाने के लिए उचित कार्यवाही का निर्देश भी जारी कर दिया है।

Related posts

अस्पताल ने मरीज को थमाया लाखों का बिल, सीएम दास ने लिया एक्शन

Breaking News

फिल्मी हिंसा की तस्वीर साझा कर अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

Srishti vishwakarma

पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

mahesh yadav