featured देश राज्य

‘दुर्भाग्य की बात है कि बंगाल सरकार विकास की परियोजनाओं को लेकर गंभीर नहीं: पीएम मोदी

pm modi 'दुर्भाग्य की बात है कि बंगाल सरकार विकास की परियोजनाओं को लेकर गंभीर नहीं: पीएम मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी वार और पलटवार शुरू हो गए हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज की रैली का नजारा देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं? बता दें कि पीएम मोदी की रैली में ज्यादा भीड़ उमड़ने के कारण भगदड़ जैसे हालात हो गए। इस दौरान एक शख्स के मरने की सूचना है, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

pm modi 'दुर्भाग्य की बात है कि बंगाल सरकार विकास की परियोजनाओं को लेकर गंभीर नहीं: पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वाले लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘दुर्भाग्य की बात यह है कि बंगाल में जो सरकार है, वो विकास की परियोजनाओं को लेकर गंभीर नहीं है। बंगाल की सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों को कुचलने में जुटी है, लेकिन केंद्र सरकार उन सपनों को नई उड़ान देने का प्रयास कर रही है।

मोदी ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना से बड़ी योजना नहीं बनाई गई है। हम सीमांत किसानों को 6,000 रुपये की सहायता प्रदान करते हुए हर साल 75,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। यानी 10 साल में हम 75 हजार करोड़ रुपये देंगे। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार के बजट से समाज के हर वर्ग के लिए लाभ मिलेगा। चाहे वह किसान हो, मध्यम वर्ग के लोग हों या मजूदर। आज दुनिया इस सच्चाई को जानती है कि TMC की सरकार उन परियोजनाओं को हाथ ही नहीं लगाती जिनमें सिंडिकेट का शेयर ना हो और जहां मलाई ना मिलती हो।

Related posts

18 हजार से ज्यादा विद्यार्थयों को सीएम करेंगे सम्मानित

Pradeep sharma

झारखंड और कर्नाटक में महसूस किए गए भूकंम के झटके, तीव्रता 4.7 मापी गई

Rani Naqvi

पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर पर की गोलाबारी, सेना का एक जवान शहीद

shipra saxena