देश

बंगाल उप चुनाव नतीजे नोटबंदी के खिलाफ ‘जन विद्रोह’ : ममता

mamata banerjee बंगाल उप चुनाव नतीजे नोटबंदी के खिलाफ 'जन विद्रोह' : ममता

कोलकाता| पश्चिम बंगाल के उप चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत को नोटबंदी के खिलाफ जन विद्रोह बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों से नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शनों की लहर पैदा करने का अनुरोध किया। ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “लोगों ने विद्रोह कर दिया है। यह प्रतीकात्मक है। यह नोटबंदी के खिलाफ एक मत है। लोगों ने मतों के जरिए नाराजगी जाहिर की है।

mamata-banerjee

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को तमलुक लोकसभा सीट और मोंटेश्वर विधानसभा सीट भारी मतों के अंतर से जीत ली और कूचबिहार लोकसभा सीट पर एक बड़ी बढ़त बना ली है।ममता ने कहा कि उनकी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की, क्योंकि लोगों ने जनहित में काम करने वालों को वोट दिया है।

दिल्ली के लिए रवाना होते समय हवाई अड्डे पर ममता ने कहा, “यह आम लोगों की बड़ी जीत है। परिणाम के लिए मैं उनको बधाई देती हूं।मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं चाहती हूं कि सभी राजनीतिक पार्टियां 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के खिलाफ विरोध की एक लहर पैदा करें।

Related posts

जेएमआई विश्वविद्यालय सेमेस्टर की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू

Trinath Mishra

प्रसाद का सुझाव, आधार से वोटर कार्ड को जोड़ना गलत

lucknow bureua

क्यों कहा था अटल बिहारी वाजपेयी ने योगी आदित्यनाथ से, गुरुजी से करुंगा तुम्हारी शिकायत

mohini kushwaha