featured देश भारत खबर विशेष राज्य

जेपी नड्डा के आवास पर बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हो रही चर्चा

00000 1 जेपी नड्डा के आवास पर बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हो रही चर्चा

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। आलम है कि बीजेपी औऱ टीएमसी दोनों ही पार्टियां बंगाल की जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की एक बैठक आहूत की गई है।

अमित शाह भी बैठक में मौजूद

बता दें की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आहूत की गई इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं। अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल भी नड्डा के आवास पर पहुंच चुके हैं।

बंगाल में पार्टी उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

मामले में बताया जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक से पहले बंगाल के बाकी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए बीजेपी कोर ग्रुप की यह बैठक बुलाई गई है।

3 मार्च को भी हुई थी कोर ग्रुप की बैठक

बता दें कि इससे पहले 3 मार्च को भी बीजेपी केे बंगाल के कोर ग्रुप की बैठक हो चुकी है। वहीं 4 मार्च को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस पहली बैठक में बंगाल और असम के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था।

नंदीग्राम में ममता vs सुवेंदु अधिकारी बीजेपी

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 6 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पहली सूची में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम थे। बीजेपी की इस लिस्ट में सुवेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से होगा।

27 मार्च से बंगाल चुनाव शुरू

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से चुनाव शुरू हो जाएगा। यह चुनाव कुल 8 चरणों में बंगाल में आहूत किया जाएगा। इसके अलावा पहले और दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों में 30-30 सीटों पर मतदान होने हैं। वहीं दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना हैै उनमें टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की नंदीग्राम विधानसभा सीट भी आती है।

Related posts

जिन्सन जॉनसन के गोल्ड जीतने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बधाई, बताया चैम्पियन

mohini kushwaha

Bihar News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की बिगड़ी तबीयत

Rahul

नए साल पर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

Rahul srivastava