उत्तराखंड

जरूरतमंदों के लिए वरदान बनी अटल आयुष्मान योजना, उत्तराखण्ड में दो साल में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ

atal ayushman yojana जरूरतमंदों के लिए वरदान बनी अटल आयुष्मान योजना, उत्तराखण्ड में दो साल में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने उठाया लाभ

दो साल पहले गरीब लोगों को इलाज के लिये कई कठिनाओं का सामना करना पड़ता है. सबसे ऊपर आती थी पैसे की समस्या. गरीब तबके के लोगों की इसी समस्या को देखते हुए और जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी देने के लिये राज्य सरकार ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की शुरुआत की जिसका फायदा आज राज्य की जनता उठा रहीहै.

दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में शुरू की गई अटल आयुष्मान योजना को आज दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम माना जाता है. पूरे देश में 25 दिसंबर 2018 को इस योजना की जब शुरूआत हुई तो उत्तराखंड के गरीब तबके के करीब 5.25 लाख लोगों को इसमें शामिल किया गया लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस योजना की अहमियत को समझते हुए हर उत्तराखंडी को इसका लाभ देने का फैसला लिया. नतीजा, आज उत्तराखंड की समस्त जनता इस कल्याणकारी योजना से आच्छादित है. योजना के तहत राज्य व राज्य से बाहर के सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में कहीं भी लोग पांच लाख रूपए तक का अपना व परिजनों का निशुल्क इलाज करा सकते हैं. आज इस योजना में लोग कैंसर, हार्ट, गुर्दा रोग जैसी जटिल बीमारियों का मुफ्त इलाज करा रहे हैं. उत्तराखण्ड समूचे भारतवर्ष में एकमात्र ऐसा राज्य है जो अपने प्रदेश के समस्त नागरिकों (लगभग 25 लाख परिवार) को ‘अटल आयुष्मान योजना’ के तहत स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दे रहा है. तमाम गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को इस योजना के लाभ से नई जिंदगी मिली है. ऐसा कोई गांव, कस्बा या शहर नहीं जहां इस योजना का लाभान्वित व्यक्ति न मिले.

योजना के खास बातें-
-राज्य के लोगों को इस योजना में नेशनल पोर्टिबिलिटी की सुविधा दी गई है
-देश के 22 हजार से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में राज्यवासियों को कैशलेस उपचार की सुविधा
-उत्तराखंड में 99 प्रतिशत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड आधार से लिंक कर दिए गए हैं
-योजना का लाभ लेने वाले कुल मरीजों की संख्या 2,24,661 है जबकि इनके इलाज पर लगभग 230 करोड़ रूपए व्यय किया गया
-प्रदेश की संपूर्ण आबादी को कैशलेस उपचार प्रदान करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य
-उपचार पर व्यय की धनराशिका सूचीबद्ध अस्पतालों को सात दिन में किया जा रहा है भुगतान

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा विस्तार
राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की सुधार की दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. राज्य में आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है. अब इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को तत्काल एयर लिफ्ट कर उन्हें बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं, राज्य में चिकित्सकों के कुल सृजित 2735 चिकित्सकों के सापेक्ष 2145 चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है. पूर्व में यह संख्या 1081 थी. इसी तरह कोविड संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 11 कोविड अस्पताल, 27 कोविड हेल्थ सेंटर व 422 कोविड केयर सेंटरों का निर्माण किया है. राज्य में संचालित 108 इमरजेंसी सेवा की सुदृढ़िकरण की दिशा में राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है. 108 सेवा के बेड़े में 139 एंबुलेंस व एक बोट एंबुलेंस शामिल की गई हैं. राज्य के पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से इस सेवा का अभूतपूर्व योगदान रहा है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस योजना का विस्तार करते हुए अब देहरादून व हल्द्वानी के अलावा उधमसिंहनगर, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा व श्रीनगर बेस चिकित्सालय में भी यह सुविधा प्रारंभ की गई है. वर्तमान में प्रदेश के 44 ब्लड बैंकों को ई-रक्तकोश प्रणाली से जोड़ा गया है तो राज्य के दूरदराज के इलाकों तक मरीजों को टेली-मेडिसन के जरिए परामर्श दिया जा रहा है. कोरोना काल में ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से लोगों को घर बैठे डॉक्टर सेवा दे रहे हैं. ई-संजीवनी ओपीडी के लिए 239 डॉक्टरों को उत्तरदायी बनाया गया है.

Related posts

उत्तराखंड: बर्फबारी के चपेट में आने से 12 ट्रैकरों-पोर्टरों की मौत

Rahul

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर डोईवाला में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक

Rani Naqvi

अल्मोड़ा में कोरोना को लेकर सियासी उठापटक जारी, मरीजों का बुरा हाल

Nitin Gupta