Breaking News featured देश धर्म

जानें घर में सु़ख समृद्धि के लिए किए जाने वाले लाभकारी उपाय

a890e293 4dbf 48f6 aa95 06fcabc5cc64 जानें घर में सु़ख समृद्धि के लिए किए जाने वाले लाभकारी उपाय

वास्तु शास्त्र। आज के इस दौर में कुद लोग वास्तु शास्त्र में विश्वास करते है तो कुछ। इसे मानने वाले के लिए तो वास्तु बहुत कुछ है और ना मानने वाले के लिए अंधविश्वास। लेकिन सत्य बात यह है कि ग्रहो की स्थिति के साथ समय परिवर्तित होता रहता है। वास्तु का हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्व है। विद्वानों के अनुसार घर में उपाय करने से हमारे में सुख-संपत्ति का आवाह्ान होता है और हमारा दैनिक जीवन पहले की अपेक्षा सरल हो जाता है। नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है।

घर में सुख समृद्धि और शांति लाने हेतु पंडित अक्षय शर्मा जी ने कुुछ लाभकारी वास्तु उपाय बताए। जिनसे घर में सुख का अनुभव होगा। ये उपाय सभी को करने चाहिए। तो आइए जानतें हैं उन लाभकारी उपायों के बारे में।

  1. मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे |

2. सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है |

3.छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |

4.फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें वल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |

5.माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है |

6.माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |

7.रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी |

8.वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |

9.रात्रि को झूठे बर्तन कदापि ना रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें |

10.स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |

11.कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी | ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख समृद्धि बड़ेगी |

12.घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं

13.घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |

14.बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है1

15.घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।

16.पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |

17.पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |

18.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |

19.आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।

20.मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |

21.घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |

22.घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |

23.सप्ताह में एक बार बाल कांड का पाठ्ठ अवश्य करे |

24.प्रवेश द्वार पर पायेदान के नीचे सफ़ेद देसी फिटकरी रकने से बरक्कत होती है
25.कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |

26.पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |

 

पं. अक्षय शर्मा —–
9639611555

 

Related posts

छात्रा व उसके परिवार को सुरक्षा देगी पुलिस,जानिए क्या है मामला

Shailendra Singh

नायडू ने जीएसटी को बताया देश की अर्थव्यवस्था के लिए अहम फैसला

Breaking News

सीएम ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षक का निलंबन समाप्त करने के दिए निर्देश

mahesh yadav