धर्म

सरस्वती पूजन से होती है बसंत ऋतु की शुरुआत

sarswati mundir 2 सरस्वती पूजन से होती है बसंत ऋतु की शुरुआत

नई दिल्ली। माघ मास की गुष्त नवरात्रि की पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी मनाई जाती है और इसे ऋषि पंचमी के नाम से जाना जाता है। इस बार बसंत पंचमी 1 बजे से शुरु होकर मध्य रात्रि तक है।

sarswati mundir 2 सरस्वती पूजन से होती है बसंत ऋतु की शुरुआत

इस दिन धरती प्राय: फूलों और हरे पत्तों के साज्य सज्जा से परिपूर्ण रहती है और इसी दिन मां सरस्वती या यूं कहे कि विद्या की अधिष्धात्री देवी का विधि विधान पूजन किया जाता है। एक मान्यता के अनुसार ये भी कहा जाता है कि बसंत पंचमी एक आभिजित मुहूर्त के रुप में स्थापित है और इस दिन गंगा स्नान का विशेष फल प्राप्त होता है।

sarswati mundir 1 सरस्वती पूजन से होती है बसंत ऋतु की शुरुआत

बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती का विधि विधान से पूजन करने के बाद पित्त वस्त्र का परिधान पहनाया जाता है और तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के देवताओं का आह्वाहन करते हुए विद्या की देवी का स्मरण किया जाता है। जिससे समग्र रुप से सद्बुद्धि और बौद्धिक प्रकाश सबके अंदर समाहित करें ऐसा उनसे निवेदन किया जाता है।

sarswati mundir सरस्वती पूजन से होती है बसंत ऋतु की शुरुआत

देखा जाता है कि धरती भी पुन: नव वस्त्रों का एक प्रकार से अर्जन कर चुकी होती है और फिर से उन्हीं नव वस्त्रों के साथ-साथ इस धरती का भी पूजन किया जाता है क्योंकि ये धरती अन्नदात्री है। यही अन्नदात्री धरती एक प्रकार से शोभायमान होती है और पूर्ण रुप से बसंतमय हो चुकी होती है।

एक मान्यता के अनुसार कामदेव का भी इसी महीने में मन के अंदर सुचारु रुप से परिवहन होता है। अर्थात् आकर्षण का ये महीना किसी ना किसी रुप में हमारी समस्त व्यवस्था और परंपरा से पाश्चात्य संस्कृति और सभ्यता में इसी महीने में हम ये देखते है कि जब कामदेव की बात आती है तो कामदेव से संबंधित वैंलेनटाइन डे का सेलिब्रेशन 15 दिन पहले शुरु हो जाता है।

rajesh tripathi1 सरस्वती पूजन से होती है बसंत ऋतु की शुरुआत (राजेश त्रिपाठी, प्रोफेसर दर्शन एवं ज्योतिष, दिल्ली यूनिवर्सिटी)

Related posts

धर्मनिरपेक्ष देश धर्मस्थलों के संचालन, प्रबंधन में ज्यादा दिलचस्पी क्यों ले रहा: सुप्रीम कोर्ट

bharatkhabar

Aaj Ka Panchang: जानिए 30 जुलाई 2022 का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल का समय

Nitin Gupta

21 अप्रैल 2022 का पंचांग: गुरुवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar