बिज़नेस

GST लागू होने से पहले कई कपंनिया दे रही हैं ढेरों ऑफर

arun jaitley gst GST लागू होने से पहले कई कपंनिया दे रही हैं ढेरों ऑफर

नई दिल्ली। जीएसटी लागू होने से पहले अगर आप कार, कपड़े या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो 1 जुलाई से पहले आपके पास गोल्डन चान्स हैं। खुदरा दुकानदार और डीलर जी.एस.टी लागू होने से पहले कंपनिया अपने पड़े माल को तेजी से हटाने की जुगाड़ में हैं।
टीवी, सेट, रेफ्रिजेटर, एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीनों के दामों में अच्छी-खासी कटौती की गई हैं। सैमसंग, पैनसॉनिक, हिताची और विडियोकॉन एलजी जैसै बड़े ब्रैंडस कुछ न कुछ ऑफर जरुर दे रहे हैं।

Untitled 96 GST लागू होने से पहले कई कपंनिया दे रही हैं ढेरों ऑफर

कार बाइक
जीएसटी से पहले अपना स्टॉक क्लीयर करने के लिए कार कंपनिया शानदार ऑफर्स दे रही हैं। महिंद्रा, हौंडा, फोर्ड, निसान, फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां विभिन्न मॉडलों पर अच्छा-खासा डिस्काऊंट ऑफर कर रही हैं। इनके अलावा, मर्सिडीज-बेंज इंडिया यहां असेंबल की गई कारों और एसयूवीज की कीमतें 7.5 लाख रुपए तक घटा दी हैं। सीएलए, जीएलए, सी-क्लास, ई-क्लास, एस-क्लास, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस और मर्सिडीज-मेबैक एस500 जैसे नौ मॉडलों को जी.एस.टी. से फायदा होगा और ये थोड़े किफायती होने जा रहे हैं।

जेएलआर ने भी भारत में अपने 3 मॉडलों के दामों में 4लाख रुपए तक की कटौती की हैं। इतना ही नहीं अगर हम बात करें ऑडी की तो ग्राहकों को लुभाने में आडी भी पीछे नही हैं। 30 जून तक खरीददारी पर विभिन्न मॉडलों पर 10 लाख रपए तक की छूट का ऑफर दिया हैं। बीएमडब्ल्यू 7.90 प्रतिशत की ब्याज दर पर ग्राहकों को फाइनैंसिग फैसिलिटी दे रहा हैं। इसके साथ ही कंपनी 3 साल के लिए कॉम्प्लीमेंट्री सर्विस और मैंटनेंस पहले साल के लिए फ्री इंश्योंरेंस और 4 सालों तक अस्योर्ड बायबैक ऑफर दे रही हैं।

Related posts

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे फिर करेंगी प्रेस कॉन्फ़्रेंस, आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का ऐलान

Rani Naqvi

सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें क्या रह गए हैं दाम

Sachin Mishra

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 233 अंक गिरा, निफ्टी 16200 के नीचे फिसला

Rahul