featured खेल दुनिया

बैन समाप्ति से पहले बैनक्राप्ट का खुलासा, गेंद से छेड़छाड़ के लिए वार्नर ने उकसाया था

पररुप बैन समाप्ति से पहले बैनक्राप्ट का खुलासा, गेंद से छेड़छाड़ के लिए वार्नर ने उकसाया था

नई दिल्ली: बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉल टैम्परिंग पर अब लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब नया खुलासा बॉल टैम्परिंग में शामिल बैनक्राप्ट ने किया। 9 महीने का प्रतिबंध झेल रहे कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने पूर्व विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए उकसाया था।

बैन समाप्ति से पहले बैनक्राप्ट का खुलासा, गेंद से छेड़छाड़ के लिए वार्नर ने उकसाया था
बैन समाप्ति से पहले बैनक्राप्ट का खुलासा, गेंद से छेड़छाड़ के लिए वार्नर ने उकसाया था

बेनक्रॉफ्ट ने किया खुलासा

गिलक्रिस्ट को दिए गए इंटरव्यू में बेनक्रॉफ्ट ने बताया कि, “उन्होंने वॉर्नर की बात सिर्फ इसलिए मान ली क्योंकि वे बेहतर ढंग से टीम के साथ जुड़ना चाहते थे।” आपको बता दें कि इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बेनक्रॉफ्ट कैमरे पर गेंद से छेड़छाड़ करते पाए गए थे। इसके बाद जांच में उनके साथ टीम के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को टेम्पिरंग की साजिश करने का दोषी पाया गया।

जांच के बाद तीनों खिलाडियों पर लगा बैन

फिर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने स्मिथ और वॉर्नर पर जांच के बाद 1-1 साल का बैन लगा दिया था। वहीं, बेनक्रॉफ्ट को भी 9 महीने के लिए क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया।  यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर प्रसारित हुआ था। इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में बेनक्रॉफ्ट ने कहा, “उस वक्त मैच में टीम की स्थिति को देखते हुए डेविड ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए कहा और उस वक्त मुझे कुछ नहीं सूझा, क्योंकि मैं टीम में अपनी अहमियत बनाना चाहता था। यह फैसला पूरी तरह मेरी अहमियत से जुड़ा था। आप उम्मीद करते हैं कि टीम के साथ जुड़ना आपको इज्जत दिलाता है, लेकिन इस एक गलती की वजह से मुझे भारी कीमत चुकानी पड़ी।”

स्मिथ भी कर चुके हैं खुलासा

बेनक्रॉफ्ट के मुताबिक, “उन्हें लगा कि अगर वे टीम के प्लान के हिसाब से नहीं चलेंगे तो यह गलत होगा। इससे हमारे मैच जीतने की संभावना पर असर पड़ता। लेकिन आखिर में सीनियरों को खुश करने का दबाव भारी पड़ गया।” वहीं, स्मिथ ने हाल ही में कहा था कि उनके पास इस घटना को रोकने का मौका था, लेकिन वह अनजान बनते हुए आगे बढ़ गए। स्मिथ ने कहा था- ‘मैं इस बारे में जानना नहीं चाहता था, इसलिए आगे बढ़ गया। मेरे पास मौका था कि इस तरह की चीज होने से रोक सकता था। यह मेरे नेतृत्व की विफलता थी।’

Related posts

भाई की यादें की नहीं भुला पा रही श्वेता कीर्ति तो तनाव कम करने के लिए ले रही भागवत गीता का सहारा, पढ़ें पूरी खबर

Trinath Mishra

दो आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला,जानिए कौन कहां भेजा गया

sushil kumar

पत्रकार आशीष व उनके भाई की गोली मारकर हत्या, सहारनपुर में हाई एलर्ट

bharatkhabar